20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्मनी की बाला ने जमुई के युवक दिया दिल, रचाइ शादी

हिंदुस्तान घुमने आयी थी जर्मनी निवासी विकटोरिया मेयर गोवा में िदया दिल जमुई रचाइ शादी जमुई : हिंदुस्तान घुमने आयी जर्मनी की एक बाला ने जमुई के युवक को अपना दिल दे बैठी और सोमवार को एक सूत्र में बंध कर सात जन्म तक जीने मरने की कसमें खायी. बताया कि जिले के गिद्धौर प्रखंड […]

हिंदुस्तान घुमने आयी थी जर्मनी निवासी विकटोरिया मेयर

गोवा में िदया दिल जमुई रचाइ शादी
जमुई : हिंदुस्तान घुमने आयी जर्मनी की एक बाला ने जमुई के युवक को अपना दिल दे बैठी और सोमवार को एक सूत्र में बंध कर सात जन्म तक जीने मरने की कसमें खायी. बताया कि जिले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर निवासी नरेंद्र सिंह के पुत्र राज नरेंद्र सिंह ने जर्मनी निवासी विकटोरिया मेयर नामक युवती से स्थानीय निबंधन कार्यालय में सोमवार को विवाह रचाइ. मौके पर युवक राज नरेंद्र सिंह ने बताया कि मैं पिछले दस वर्ष से गोवा में काम कर रहा हूं.
गोवा में रहने के दौरान ही विक्टोरिया मेयर से संपर्क हुआ था. उन्होंने बताया कि विक्टोरिया अपने परिवार के साथ पर्यटक के रूप में घुमने के लिए गोवा आयी थी. इसी दौरान दोनों में बातचीत बाद दोस्ती हुई, और देखते ही देखते दोस्ती प्यार में तब्दील होकर गयी . और सात जन्म तक एक सूत्र में बंधने का निर्णय लिया. इसके पश्चात हम दोनों ने अपने-अपने परिवार की आपसी रजामंदी से निबंधन कार्यालय में विवाह रचाने का फैसला लिया.
आज 25 अप्रैल को जिला अवर निबंधक सह विशेष विवाह पदाधिकारी राकेश कुमार की देख रेख में शादी संपन्न हुआ है. इस दौरान विवाह पदाधिकारी ने बताया कि शादी को लेकर एक माह पूर्व युवक-युवती द्वारा आवेदन दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें