गिद्धौर : बालू उठाव पर प्रतिबंध होने के बाबजूद भी थाना क्षेत्र में इन दिनों बालू का उठाव धड़ल्ले से जारी है. बताते चलें कि शाम ठलते ही इस कार्य में संलिप्त लोग सक्रिय हो जाते हैं और रात भर अपने कारनामों को अंजाम देते हैं. सूत्रों की मानें तो रात भर में बड़े-छोटे दर्जनों वाहन से बालू का उठाव किया जाता है.
बालू माफियाओं की इस कारोबार में स्थानीय प्रशासन की सांठगांठ से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि बालू माफियाओं के इस कार्यकलाप से सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है.बताते चलें कि बीते 31 दिसंबर 2015 को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशानुसार प्रदेश के मुख्य सचिव ने सभी जिला के पदाधिकारी को ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश को सख्ती से पालन करते हुए इस रोक लगवाने का आदेश दिया था.लेकिन इसके बाबजूद भी प्रखंड क्षेत्र में लगातार बालू उठाव किया जाता रहा है.