क्षमता का बौद्धिक किया परीक्षण
Advertisement
कार्यक्रम. संकुल स्तरीय अक्षर आंचल मेला का उद्घाटन
क्षमता का बौद्धिक किया परीक्षण स्वास्थ्य विभाग,मद्य निषेध, रंगोली गतिविधि, अक्षर अंक दौड़, विकास योजना से जुड़े लगाये गये थे स्टॉल जमुई : महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा अक्षर आंचल योजना के तहत सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर मेें अक्षर मेला का आयोजन सकलदेव प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया. मेला का उद्घाटन संकुल समन्वयक […]
स्वास्थ्य विभाग,मद्य निषेध, रंगोली गतिविधि, अक्षर अंक दौड़, विकास योजना से जुड़े लगाये गये थे स्टॉल
जमुई : महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा अक्षर आंचल योजना के तहत सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर मेें अक्षर मेला का आयोजन सकलदेव प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया. मेला का उद्घाटन संकुल समन्वयक मुरारी मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया. जानकारी के अनुसार मेला में स्वास्थ्य विभाग,मद्य निषेध, रंगोली गतिविधि, अक्षर अंक दौड़, विकास योजना व चमत्कार का पर्दाफाश आदि से जुड़े स्टॉल लगाये गये थे.
जिसमें 15 से 35 आयु वर्ग के महिलाओं ने भाग लिया. इस दौरान मद्य निषेध, रंगोली व अक्षर दौड़ में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृ त किया गया.अक्षर मेला के अंत में सफल प्रतिभागियों को केआरपी संजीव सिंह के द्वारा पुरस्कत किया गया .इस अवसर पर टोला सेवक सुरेश रजक,अवध मांझी, गोवर्धन मांझी, मुन्ना कुमार,शेखर कुमार, गालिब मांझी,नमिता देवी,ठाकुर मांझी समेत दर्जनों टोला सेवक मौजूद थे.वहीं उत्कमित मध्य विद्यालय इंदपै में अक्षर आंचल मेला का आयोजन किया गया.
मेला में रंगोली कार्यक्रम मेें मोनिका देवी,मेघावती देवी, उर्मिला देवी, कबूतरी देवी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इस अवसर पर नीतेश्वर आजाद, जवाहर मांझी,रमेश मांझी,गरीब मांझी, गोपाल प्रसाद,रामचंद्र मांझी, गोपाल रजक समेत दर्जनों टोला सेवक व ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement