Advertisement
मद्य निषेध बिहार सरकार का ऐतिहासिक कदम
झाझा : बिहार विधान सभा चुनाव के पूर्व नितीश कुमार ने विकसित बिहार एवं समृद्घ बिहार के निर्माण को लेकर पूर्ण मद्य निषेध की बात कही थी.जो आज से पूरे बिहार में लागू हो गया.मद्य निषेध बिहार सरकार का ऐतिहासिक कदम है़ उक्त बातें पूर्व मंत्री सह जदयू उपाध्यक्ष दामोदर रावत ने झाझा में मद्य […]
झाझा : बिहार विधान सभा चुनाव के पूर्व नितीश कुमार ने विकसित बिहार एवं समृद्घ बिहार के निर्माण को लेकर पूर्ण मद्य निषेध की बात कही थी.जो आज से पूरे बिहार में लागू हो गया.मद्य निषेध बिहार सरकार का ऐतिहासिक कदम है़ उक्त बातें पूर्व मंत्री सह जदयू उपाध्यक्ष दामोदर रावत ने झाझा में मद्य निषेध जागरूकता रैली के दौरान कही़ उन्होंने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार का एक कारण शराब सेवन भी था़ जबकि बिहार सरकार को शराब के बंद करने से चार हजार करोड़ का नुकसान है.
बावजूद बिहार के विकास के लिए मद्य निषेध जरुरी हो गया था़ रैली का नेतृत्व करते हुए पूर्व मंत्री श्री रावत जनता दल यू कार्यालय से निकलकर अपने समर्थकों के साथ पुरानी बाजार स्थित गांधी चौक, बजरंग चौक, बस स्टैंड होते हुए स्टेशन चौक स्थित अम्बेडकर चौक तक गए. मौके पर रशीद अहमद , सुबोध केशरी , मुकेश राजहंस, मो कारी, रवि शर्मा, अब्दुल कैय्युम , राहुल , राजेन्द्र रावत , शैलेंद्र रावत , रामस्वरूप पंडित समेत दर्जनों जद यू कार्यकर्ता मौजूद थे.
लक्ष्मीपुर से प्रतिनिधि के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक अप्रैल से पूरे बिहार में घोषित शराब बंदी को लेकर प्रखंड स्तर पर जदयू कार्यकर्ता द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन प्रखंड जदयू अध्यक्ष पवन रंजन की अध्यक्षता में किया गया, जो जदयू कार्यालय से निकल कर पूरे बाजार में घूमा.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में शराब बंदी के समर्थन में लिखे स्लोगन की नारे लगाये तथा लोगों को शराब छोड़ कर खुशहाल जीवन जीने का संदेश दिया. इस अवसर पर जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष अरूण भारती,अनिल मंडल,मनोज मंडल,युगलराम चंद्रवंशी,गुड्डू पासवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement