पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़
Advertisement
जमुई-लखीसराय सीमा पर बरमसिया के पास की घटना
पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जमुई : जमुई-लखीसराय सीमा पर सीआरपीएफ व नक्सलियों के बीच गुुरुवार की शाम मुठभेड़ की सूचना मिली है. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में परवेज अली उर्फ अनुज को गोली लगने की चर्चा है. देर शाम तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी. पुलिस ने घटनास्थल से पांच नक्सली पिठू व […]
जमुई : जमुई-लखीसराय सीमा पर सीआरपीएफ व नक्सलियों के बीच गुुरुवार की शाम मुठभेड़ की सूचना मिली है. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में परवेज अली उर्फ अनुज को गोली लगने की चर्चा है. देर शाम तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी. पुलिस ने घटनास्थल से पांच नक्सली पिठू व अन्य सामान बरामद किया है. मुठभेड़ के बाद आसपास के थानों की पुलिस व जवानों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है.
बरहट थाना क्षेत्र के चौरमारा-गुरुमाहा स्थित बरमसिया गांव में नक्सलियों के पहुंचने की सूचना के बाद सीआरपीएफ की 215 बटालियन की टीम मौके पर पहुंची थी. इसका नेतृत्व सीआरपीएफ के कमांडेंट अमरेश कुमार व एसपी जयंतकांत कर रहे थे. पुलिस के पहुंचते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. घंटों गोलीबारी के बाद नक्सली मौके से फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने घटनास्थल से कई सामान बरामद किया है. मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को गोली लगने की भी खबर है, जिसका नाम परवेज अली उर्फ अनुज है.
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार चला रही अभियान
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. कुछ दिन पूर्व ही नक्सली नेता चिराग दा के पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद नक्सलियों का मनोबल गिरा है तो पुलिस के हौसले बुलंद हुए हैं. एक दिन पूर्व ही हेलीकॉप्टर से बीएसएफ के वरीय अधिकारी जमुई के इलाके में पहुंचे थे. इसके अलावा पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस लगातार रणनीति बना रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement