छातापुर : प्रखंड के लक्ष्मीनियां पंचायत स्थित बरमोतरा गांव में मंगलवार की रात हुई अगलगी की घटना में तीन परिवारों के आशियाने जल कर राख हो गये. इस घटना में तीन घर सहित दो लाख से अधिक की संपति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. रात तकरीबन नौ बजे अचानक लगी आग ने मो शमीम अख्तर, मो समशेर आलम व मो हिदायतुल्लाह के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग का स्वरूप इतना भयानक था
कि पीड़ित परिवार के लोग किसी तरह जान बचाकर भागे़ ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते, सब कुछ बरबाद हो चुका था. अगलगी में अनाज, वस्त्र, आवश्यक दस्तावेज सहित सभी घरेलु सामग्री जलकर राख हो गयी. अग्निपीड़ित मो शमसेर आलम ने बताया कि दस हजार रुपये व हजारों मूल्य के जेवरात अग्नि की भेंट चढ़ गये.
अगलगी की जानकारी के बाद बुधवार को बलुआ थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम, कर्मचारी राजानन्द यादव मौके पर पहुंचे और क्षति का जायजा लिया. मुखिया नीलानन्द राय,पैक्स अध्यक्ष मो शमशेर आलम ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार तत्काल राहत के लिए इंतजार में थे.