विधायक ने किया तरंग कार्यक्रम का उद्घाटन
Advertisement
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने दिखाया जलवा
विधायक ने किया तरंग कार्यक्रम का उद्घाटन सिकंदरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय परिसर में बुधवार को तरंग कार्यक्रम के तहत सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया. प्रखंड स्तर पर आयोजित तरंग कार्यक्रम में संकुल स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं ने 100 मीटर व 400 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले दौड़, ऊंची कूद, […]
सिकंदरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय परिसर में बुधवार को तरंग कार्यक्रम के तहत सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया. प्रखंड स्तर पर आयोजित तरंग कार्यक्रम में संकुल स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं ने 100 मीटर व 400 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी, बॉलीबॉल, पेंटिंग, क्वीज, सुगम संगीत व नृत्य समेत कई स्पर्द्धा में जम कर अपना जलवा दिखाया.
कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा व डीपीओ समर बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक बंटी चौधरी ने बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को भी अनिवार्य बताते हुए कहा कि खेलकूद से बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ कौशल विकास एवं क्षमता बर्द्धन भी होता है.
इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में कन्या मध्य विद्यालय सिकंदरा के ताजहसन व बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुलाडीह की वर्षा कुमारी, 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में मध्य विद्यालय कुमार के ओम कुमार व बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईंटासागर की काजल कुमारी, सुगम संगीत में मध्य विद्यालय पिरहिंडा के स्नेहल व अमीषा, पेंटिंग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भंडारी के राजकुमार व उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुलना के रानी कुमारी, क्वीज में उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशनपुर की कोमल कुमारी विजेता बनी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश्वर प्रसाद शर्मा व संचालन बीआरपी अरूण कुमार ने किया. मौके पर बीडीओ विकास कुमार व सीओ धर्मेंद्र भारती ने विजेता छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया. मौके बीस सूत्री अध्यक्ष अनुज कुमार, समाजसेवी दशरथ यादव, जदयू नेता सह मंजोष अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह, राजद नेता चुन्नी यादव, रामविलास यादव, शशिभूषण प्रसाद, बाबूलाल यादव, शबाना प्रवीण मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement