सोनो : रोजगार के लिए सूरत जाने के लिए घर से निकला महेश्वरी का युवक सोनू सिंह के लापता हो जाने के बाद घर के लोग उसकी खोज में कहां कहां नहीं भटके़ बीतते समय के साथ ही उसके मिलने की उम्मीद भी धूमिल हो गयी थी़ गांव व घर वालो ने भी मान लिया था कि सोनू अब इस दुनिया में नही है़
परंतु कुछ दिन पूर्व गृह मंत्रालय के द्वारा अखबार में प्रकाशित17 लोगों की सूची व तस्वीर जो वर्षों से पाकिस्तान की जेल में बंद है को देखकर महेश्वरी के लोगो की उम्मीदे जग गयी है़ महेश्वरी निवासी देवंती देवी ने अखबार की तस्वीर देखकर दावा किया कि सोनू उसका ही खोया पुत्र है़ सोमवार को सभी अखबारो में छपे इस समाचार के बाद पूरे गांव में चर्चा का बाजार गरम है़ अब सोनू को लेकर उम्मीद का दिया जल गया है़
सोनू का छोटा भाई 23 वर्षीय शैलेश बताते है कि घर में एक अजीब सी खुशी का वातावरण हो गया है़ मां पहले बुधवार को अहोरात्रि पर्व पर भगवन लक्ष्मी नारायण से अपने पुत्र की सकुशल वापसी की गुहार लगाएगी. बाद में परिजनों के साथ जिलाधिकारी से मिलकर पुत्र सोनू को वापस लाने की कार्रवाई की मांग करेगी़ विदित हो कि स्व़ शांति सिंह के मंझले पुत्र सोनू रोजगार की तलाश में घर से सूरत जाने के लिए निकला था़
काफी दिनों तक कोई सूचना मिलने पर परिजन हताश हो कर रह गये थे़ पाकिस्तान सरकार ने गृह मंत्रालय को 17 वैसे भारतीय कैदियों की सूची उनकी नागरिकता की संपुष्टि के लिए भेजा था जिनकी सजा खत्म हो गयी है़ पहचान के लिए गृह मंत्रालय द्वारा इन सबो की तस्वीर नाम के साथ अखबार में छपवाया था़ अखबार में छपे तस्वीर को देख महेश्वरी की देवंती देवी सहित कुछ ग्रामीणों ने भी उनके दावे का समर्थन किया़
अब लोगो की निगाहें उस वक्त पर टिकी है जब सोनू का परिजन अपने दावे को प्रशासन के पास रखेगा़ फिलवक्त मां सहित परिजन को खुशिया दस्तक दे रही है तो ग्रामीणों के बीच कौतुहल बना हुआ है़