जमुई : नव निर्वाचित विधायक विजय प्रकाश के मंत्री बनने की खबर पाते ही जिला भर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व पटाखा छोड़कर भी खुशी व्यक्त किया है. छोटे पुत्र विधायक विजय प्रकाश के मंत्री बनने पर खुशी व्यक्त करते हुए उनकी मां सह पूर्व विधायक शांति देवी, बहन अरुणा बरहट प्रखंड के सलैया स्थित अपने निवास स्थान पर खुशी का इजहार करते हुए कहती हैं
कि मेरा बड़ा बेटा जयप्रकाश तो पूर्व से ही राज्य के लोगों और क्षेत्र वासियों के सेवा के लिए समर्पित है. अब मेरा छोटा बेटा भी मंत्री बन कर राज्य और क्षेत्र के विकास में सहयोग प्रदान करेगा. मंत्री विजय प्रकाश की बहन अरुणा राय खुशी व्यक्त करते हुए कहती हैं कि मेरे भाई के मंत्री बनने से हमसभी काफी खुश हैं.
ऐसे तो हमारे परिवार में जनप्रतिनिधि के रुप माताजी-पिताजी ही रहे हैं. तो समाज के लोगों के प्रति सहयोगात्मक कार्यकलाप तो पूर्व से ही रहा है. अब भाई विजय प्रकाश को भी जिम्मेवारी मिली है. सभी वर्ग के लोगों की समस्याओं का शीघ्र निबटारा हो सकेगा और क्षेत्र के सभी घर के लोगों में खुशहाली आयेगी.