जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के खैरा मोड़ के समीप स्थित मंडल कारा के पास की सड़क जर्जर होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की माने तो सड़क की हालत बिल्कुल जर्जर हो गयी है और सड़क में लगाया गया कंक्रीट निकल कर बाहर आ गया है.
जिससे सड़क में कई जगह पर छोटे-छोटे गड्ढे बन गये है और किसी भी मौसम में थोड़ी बहुत भी बारिश होने पर इन गड्ढों में पानी जम जाता है. दोपहिया वाहन और छोटे-छोटे चारपहिया वाहनों को भी आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.आसपास के लोगों की माने तो लगभग 10 वर्ष पूर्व लाखों की लागत से इस सड़क का निर्माण हुआ था और तब से लेकर आज तक इस सड़क की मरम्मत भी नहीं हुई है.
जिसके कारण सड़क की हालत दिन प्रतिदिन जर्जर होती चली जा रही है. लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस ओर से होकर दर्जनों वाहनों का आना जाना लगा रहता है और कई बार तो सड़क में बने गड्ढे में दोपहिया वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी सड़क की स्थिति बदतर बनी हुई है. अगर शीघ्र ही इस सड़क को मरम्मत नहीं की गयी तो यह सड़क पूर्णरूपेन गड्ढे में तब्दील हो जायेगी.