चांदनी रात में हुए काव्य गोष्ठी में जिलास्तरीय कवियों ने लिया भाग
Advertisement
शरद पूर्णिमा पर हुई कविता की अमृत वर्षा
चांदनी रात में हुए काव्य गोष्ठी में जिलास्तरीय कवियों ने लिया भाग सोनो : शरद पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार की देर शाम सोनो स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया़ खुले आकाश के नीचे चांदनी रोशनी में कवियों द्वारा किये गये काव्य रचना की अमृत वर्षा […]
सोनो : शरद पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार की देर शाम सोनो स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया़ खुले आकाश के नीचे चांदनी रोशनी में कवियों द्वारा किये गये काव्य रचना की अमृत वर्षा का श्रोताओं ने जम कर लुत्फ उठाया़
इस कवि गोष्ठी में स्थानीय कवियों के अलावे झाझा व खैरा प्रखंड सहित जिला के नामचीन कवियों ने भी भाग लिया़ गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे वयोवृद्ध कवि गौरी शंकर मधुप ने आयोजनकर्ता सोनो के लाइफ केयर सेंटर के निदेशक डाॅ एम एस परवाज व ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक आर के ठाकुर को धन्यवाद देते हुए कहा कि सोनो की सूखी धरती पर आज कविता की रस प्रवाहित हुई है़
अपनी भावनाओं को शब्दों में समेट कर लोगो को परोसने आये कवियों का उन्होंने स्वागत करते हुए कहा की साहित्य को राजनीति की आवश्यकता नहीं है़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद महेश्वरी सीआरपीएफ कैंप के सहायक कमांडेंट राजेश बरनाला ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक सोच लाने व लोगों को जोड़ने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी है़
मौके पर जमुई के जाने माने चिकित्सक डाॅ एस एन झा की गजल को लोगो ने खूब सराहा़ उनकी हास्य कविता ने लोगो को हंसा कर तनावमुक्त कर दिया़ समाजसेवी व कवि भवानंदजी की सांप्रदायिक सोहार्द से ओत प्रोत प्रस्तुति देश के दो खूबसूरत फूल़… को लोगो ने खूब सराहा. उनकी गजल फूलों के रंग क्या हुए बोलो जवाब दो .. पर खूब तालियां बजी़ कवयित्री डाॅ नूतन कुमारी की गीत ए चांद उतर आओ तेरे दरश को प्यासी नयना़. ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया़
स्थानीय चिकित्सक डाॅ एम एस परवाज ने अपने गंभीर शायरी से समाज को भाईचारे का एक मैसेज दिया. उनके द्वारा प्रस्तुत गजल मेरे पायल को तोड़ने में साजिश उन्हीं का था…, ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक आर के ठाकुर ने अपने चिर-परिचित अंदाज में शायरी से माहौल बनाते रहे़
उनकी प्रस्तुति सांसे थक थक कर भरती रही रातभर, रौशनी यूं पिघलती रही रातभर…, साजसेवी व कवि रंजीत सिंह ने भी अपनी कविता चांदनी की बारिश थी भींगने का मजा आया… मगही कवि सुरेंद्र सिंह की मगही भाषा की कविता पर लोग हंसते हंसते लोट पोट हो गए़
मौके पर कवि शंभू लाल शर्मा, धनपत सिंह यादव, कामदेव सिंह सहित कई दिग्गज कवियों ने भी अपनी अपनी कविताओ पर तालियां बटोरी़ उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुणदेव राय ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि अपनी भावनाओं व लेखनी से स्वस्थ समाज की रचना में कवियों की अहम भूमिका होगी़ ऐसे लाजवाब कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आयोजकों को भी उन्होंने धन्यवाद दिया़ मौके पर कामदेव दुबे, सहदेव सिंह, चंद्रशेखर सिंह, सीताराम यादव, रश्मि रंजन, मो अयूब सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement