प्रतिनिधि : सोनो थाना क्षेत्र के दहियारी पंचायत अंतर्गत असोता गांव से पुलिस ने 50 वर्षीय नेपाली भुल्ला नामक व्यक्ति का शव मंगलवार को बरामद किया है.
मृतक के शरीर पर कोई चोट आदि के निशान नहीं मिलने पर ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस को ऐसा मान रही है कि बीती रात्रि अत्यधिक शराब पीने के कारण नशे में नेपाली गिर पड़ा और उसकी मृत्यु हो गयी.
इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि चल रहे करमा पर्व के दौरान नेपाली घर से रात्रि में नाच-गाने वाले जगह के लिए निकला था. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पता चला है कि बीते रात्रि नेपाली ने जमकर शराब पिया था.
घर लौटने के क्रम में वह गिर पड़ा और संभव है कि इसी कारण उसकी मृत्यु हो गयी हो. सुबह ग्रामीणों ने नेपाली का शव उसके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर पड़ा देखा.
तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्री कुमार, एसआइ रामविलास प्रसाद के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. पुलिस ने मृतक की पत्नी सुशीला देवी के फर्द बयान पर फिलवक्त यूडी केस दर्ज किया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत्यु का सही कारण तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा. यदि मामला हत्या का हुआ तो उस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज होगी.