20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले का होगा विकास

लखीसराय : मंगलवार को आरा में आयोजित एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को 1.25 लाख करोड़ रुपये का विशेष पैकेज देने की घोषणा की है. इसके अलावे योजना मद का बकाया 40 हजार करोड़ अलग से देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री की इस घोषणा से लोगों को विकास की आस जगी […]

लखीसराय : मंगलवार को आरा में आयोजित एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को 1.25 लाख करोड़ रुपये का विशेष पैकेज देने की घोषणा की है. इसके अलावे योजना मद का बकाया 40 हजार करोड़ अलग से देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री की इस घोषणा से लोगों को विकास की आस जगी है.

उन्हें उम्मीद है कि कुल 1.65 लाख करोड़ की राशि मिलने के बाद सूबे के साथ लखीसराय जिले में भी विकास की गति जोर पकड़ेगी. शहर के बायपास निर्माण कार्य हो या फिर सौंदर्यीकरण, विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की व्यवस्था, लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधा, जिले के धार्मिक,

ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व वाले महत्वपूर्ण स्थलों को चिह्न्ति कर उन्हें पर्यटन का दर्जा, सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामायणकालीन महत्व वाले श्रृंगी ऋषि धाम का विकास कर उन्हें श्रीराम सर्किट से जोड़ने की कवायद, गौरीशंकर धाम, जलप्पा स्थान, अशोक धाम, बड़हिया मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर, रामगढ़ के चतुभरुज स्थान आदि का पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद या फिर उरैन के धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व वाले बौद्ध संस्कृति से जुड़ी चीजों का विकसित कर राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने के कार्यो में तेजी आने की संभावना है.

राज्य के 21 पिछड़ा जिला में लखीसराय भी. राज्य के 21 जिले को पिछड़ा जिला घोषित किया गया है जिसमें लखीसराय जिला को भी शामिल किया गया है. सूर्यगढ़ा विधायक प्रेमरंजन पटेल ने बताया कि इन पिछड़े जिलों में उद्योग लगाने वालों को केंद्रीय करों में 30 प्रतिशत छूट दिया जाना है. इसका सीधा लाभ लखीसराय जिला को मिलेगा. यहां नये उद्योग धंधे को भी प्रोत्साहन मिलेगा. यहां की बेकारी, गरीबी, पिछड़ेपन दूर होगी. कजरा में एनटीपीसी का थर्मल पावर प्रोजेक्ट के कार्य को गति मिलेगी. एनएच 80 को भी फोर लेन में बदलने की संभावना है. मुंगेर व मोकामा में गंगा पर सेतु बनने से लखीसराय जिले को भी फायदा होगा.
किऊल-गया रेलखंड का होगा दोहरीकरण. स्पेशल पैकेज में किऊल-गया रेलखंड के दोहरीकरण के लिए 1292 करोड़ रुपये व किऊल-तिलैया रेलखंड के बीच विद्युतीकरण के लिए 85 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसका उक्त रेलखंड के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का सीधा लाभ लखीसराय जिला को मिलेगा. यातायात सुलभ होने के साथ इन इलाकों में व्यापार को भी गति मिलेगी. पीएम के विशेष पैकेज में रेलवे को 8870 करोड़ रुपये दिये जाने का प्रावधान है. इससे किऊल-लखीसराय के बीच निर्माणाधीन रेल पुल कार्य को भी गति मिलने की संभावना है. इससे अन्य विकास कार्यो में भी तेजी आयेगी. ग्रामीण सड़क, राष्ट्रीय उच्च पथ निर्माण का लाभ भी जिले को मिलेगा.
विधायक ने प्रधानमंत्री को दिया साधुवाद. बिहार के 21 पिछड़े जिला में लखीसराय को भी शामिल किये जाने पर सूर्यगढ़ा के भाजपा विधायक प्रेमरंजन पटेल ने प्रधानमंत्री को साधुवाद दिया है. पीएम द्वारा विशेष पैकेज की घोषणा के बाद राजग कार्यकर्ता भी अति उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें