बताते चलें कि रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के खेल मैदान का समतलीकरण कार्य जेसीबी मशीन लगा कर बिचौलिया द्वारा किया जा रहा था. जिसकी सूचना पर प्रभारी एसपी सुधीर कुमार,डीआरडीए निदेशक एसएम कैशर सुल्तान और बीडीओ प्रभात रंजन तथा बरहट थानाध्यक्ष वहां पहुंच कर तुरंत कार्य को बंद करवा कर उक्त मशीन को जब्त किया था.
प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने बताया मनरेगा योजना द्वारा उक्त स्थल का समतलीकरण जेसीबी मशीन से कराना न्यायसंगत नहीं है,क्योंकि मनरेगा योजना में मजदूरों को रोजगार देने का प्रावधान है अर्थात मजदूरों से कार्य कराना है. मशीन का उपयोग नहीं किया जा सकता है. उक्त मामले में कार्यक्रम पदाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया था.