वहीं संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य प्रबंधक व लेखापाल के भी हड़ताल में शामिल होने के कारण पीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ा है. वहीं जननी बाल सुरक्षा योजना के दर्जनों लाभार्थियों के राशि भुगतान का मामला लटक गया है. मंगलवार को पीएचसी में आयोजित धरना का नेतृत्व कर रहे स्वास्थ्य प्रबंधक गिरीश कुमार व लेखापाल अमित कुमार सिंह ने कहा कि जब तक हमलोगों की सेवा नियमित करने व मानदेय में सौ प्रतिशत बढ़ोतरी समेत बारह सूत्री मांगें पूरी नहीं होगी संविदा कर्मियों की हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर शैलेंद्र कुमार,सावित्री देवी,सोनिया सिन्हा,रंजू देवी समेत दर्जनों एंबुलेंस कर्मी,एएनएम,आशा व ममता कार्यकर्ता मौजूद थे.
Advertisement
जिला की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरायी
जमुई: संविदा स्वास्थ्यकर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. जिसके कारण जिले भर में चिकित्सा सेवा पर बुरा प्रभाव पड़ा है. सदर अस्पताल के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय के बाहर संविदा स्वास्थ्यकर्मी धरना पर बैठे रहे. संविदा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण सदर अस्पताल की व्यवस्थाएं काफी अस्त- […]
जमुई: संविदा स्वास्थ्यकर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. जिसके कारण जिले भर में चिकित्सा सेवा पर बुरा प्रभाव पड़ा है. सदर अस्पताल के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय के बाहर संविदा स्वास्थ्यकर्मी धरना पर बैठे रहे.
संविदा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण सदर अस्पताल की व्यवस्थाएं काफी अस्त- व्यस्त हो गयी है. कहीं सफाई का घोर अभाव दिखा तो कहीं मरीजों को इलाज के लिए इधर- उधर भटकते पाया गया. हाल यह था कि पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी सफाईकर्मी जहां मरीजों का परची काट रहे थे. वहीं ड्रेसर मरीजों को दवा बांट रहे थे.
पारा मेडिकल स्टाफ ने भी दिया समर्थन : संविदा स्वास्थ्यकर्मी संघ के सचिव ने कहा कि वे लोग अपनी 11 सूत्री मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए अब चरणबद्ध रूप से आंदोलन पर उतारू हो गये हैं. उन्होंने कहा कि 3 जून से अब संघ को पारा मेडिकल स्टाफ का भी समर्थन मिल गया है. जबकि महासंघ गोपगुट मुंगेर इकाई का समर्थन संघ को पूर्व से ही मिला हुआ है.
नहीं हो पाया समुचित इलाज : खैरा. संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में धरना दिया. जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी और पीएचसी पहुंचे रोगियों का सही ढंग से इलाज भी नहीं हो पाया. वहीं जांच एवं एंबुलेंस सेवा भी बाधित रहा. हड़ताली कर्मियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा.
सिकंदरा प्रतिनिधि के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर कार्यरत एएनएम,आशा,ममता समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर चले जाने से प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गयी है. मंगलवार को संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने ओपीडी सेवा बंद कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना दिया. संविदा कर्मियों द्वारा ओपीडी बंद करवा दिये जाने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ओपीडी बंद रहने के कारण दर्जनों मरीजों को निजी क्लिनिकों में जाकर इलाज करवाना पड़ा. वहीं हड़ताल के कारण टीकाकरण,जननी-बाल सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती माताओं को दी जाने वाली सुविधा,यक्ष्मा के मरीजों की जांच समेत ओपीडी सेवा पूरी तरह से ठप हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement