बताते चलें कि जिले के खैरा प्रखंड के रोपाबेल, गोली, दीपाकरहर, महेंग्रो, दरिमा, सकदरी, फतेहपुर, केतारीबांक, कुरवाटांड़, जमुई प्रखंड के लोहरा, छठु धनामा, डोमनपुरा, बरहट प्रखंड के कदुआतरी, पेंघी, भिठवा, पनपुरवा, लकरा, तमकुलिया, ललदैया समेत झाझा, सोनो, लक्ष्मीपुर, सिकंदरा, चकाई आदि प्रखंडों के दर्जनों गांव में गरमी की भीषण मार की वजह से जल स्तर नीचे चले जाने के कारण लोगों को अहले सुबह उठ कर दो से तीन किलोमीटर तक पैदल चल कर शुद्ध पेयजल के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. लोगों की मानें तो पीएचइडी के द्वारा इन क्षेत्रों में वैकल्पिक तौर पर पेयजल की व्यवस्था नहीं करायी गयी है. जिसके कारण हमलोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. नदी किनारे बसे कई गांव में तो लोग छोटा-छोटा गड्ढा खोद कर पानी पीने को विवश हैं.
BREAKING NEWS
गरमी से लोग परेशान, गहराया पेयजल संकट जल स्तर तीन फीट नीचे पहुंचा
जमुई: भीषण गरमी ने जैसे-जैसे अपना रंग दिखाना शुरू किया है वैसे-वैसे जिले के कई क्षेत्रों में पेयजल संकट तेजी से गहराने लगा है. भीषण गरमी के कारण जलस्तर दो से तीन फीट तक नीचे गिर जाने की वजह से लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. बताते चलें कि […]
जमुई: भीषण गरमी ने जैसे-जैसे अपना रंग दिखाना शुरू किया है वैसे-वैसे जिले के कई क्षेत्रों में पेयजल संकट तेजी से गहराने लगा है. भीषण गरमी के कारण जलस्तर दो से तीन फीट तक नीचे गिर जाने की वजह से लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
कहते हैं कार्यपालक अभियंता
पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता शिवशंकर दयाल ने बताया कि गरमी की वजह से कई क्षेत्रों में जल स्तर में गिरावट जरूरी आयी है. विभाग द्वारा लोगों को पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement