इसी दौरान चालक के संतुलन खो देने से वाहन पलट गयी. घटना की सूचना पाकर वहां पहुंचे आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत कर वाहन में फंसे चालक को बाहर निकाला. मृत चालक रघुनंदन मंडल झारखंड प्रदेश के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुसरोडीह निवासी बताया जाता है.
उक्त घटना में वाहन का सह चालक भी बुरी तरह से घायल हो गया है. घटना की सूचना पाकर पहुंची चकाई पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर अंत्यपरीक्षण हेतु जमुई भेज दिया है.