10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क लुटेरों ने तीन बाइक लूटी

झाझा: मंगलवार की देर संध्या थाना क्षेत्र के आस्ता-कुम्हैनी सड़क पर हथियार से लैस नकाबपोश सड़क लुटेरों ने एक -एक कर तीन बाइक एवं नगदी लूट ली. पीड़ित लोगों ने झाझा थाना में आवेदन दिया है. पीड़ित झाझा थाना क्षेत्र के महापुर निवासी दिनेश यादव ने बताया कि मंगलवार की संध्या लगभग सात बजे अपने […]

झाझा: मंगलवार की देर संध्या थाना क्षेत्र के आस्ता-कुम्हैनी सड़क पर हथियार से लैस नकाबपोश सड़क लुटेरों ने एक -एक कर तीन बाइक एवं नगदी लूट ली. पीड़ित लोगों ने झाझा थाना में आवेदन दिया है. पीड़ित झाझा थाना क्षेत्र के महापुर निवासी दिनेश यादव ने बताया कि मंगलवार की संध्या लगभग सात बजे अपने गांव के नूनदेव यादव के साथ सबैजोर गांव में आयोजित काली पूजा समारोह में शरीक होने अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था.

इसी दौरान आस्ता-कुम्हैनी सड़क पर अचानक पांच-सात नकाबपोश हथियार से लैस अपराधी सामने आ गये, जिनमें एक महिला भी शामिल थी. उसने बाइक को रोकने का इशारा किया. बाइक रोकते ही हथियार का भय दिखा कर बीआर 46 ए-1207 हिरो होंडा स्प्लेंडर, सैमसंग कंपनी का मोबाइल तथा नूनदेव के पास से नौ सौ रुपया नगद ले लिया तथा एक अपराधी बाइक लेकर कौआटोल की तरफ भाग गया तथा हमलोगों को बगल की झाड़ी में ले जाकर बिठा दिया.

तभी दूसरा बाइक सवार बोड़वा निवासी मो मुजफ्फर आया तथा उसका बाइक बजाज डिस्कवर संख्या बीआर 46 सी-6532 , मोबाइल, नगदी आदि छिन कर एक व्यक्ति बाइक उत्तर-पूर्व दिशा की ओर भाग गया. उसे भी हमलोगों के साथ झाड़ी में लाकर बैठा दिया. तीसरा बाइक सवार परसा निवासी अनिल मंडल के साथ सत्य नारायण मंडल आया. जिसका बाइक संख्या बीआर 46 ए-2058 तथा सत्य नारायण के पास से 1500 रुपया नगद तथा मोबाइल भी छिन लिया. उसके बाद छिनी गयी बाइक पर सवार होकर सभी अपराधी चले गये. हमलोगों की देखभाल महिला अपराधी कर रही थी, जिसके पास एक थैला भी था. दिनेश यादव ने बताया कि सभी अपराधी स्थानीय भाष में बातचीत कर रहे थे. इस बाबत थानाध्यक्ष एके राय ने बताया कि पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन कर शुरू कर कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें