लेकिन परंपरागत खेती अब महंगी होती चली जा रही है. जिसकी वजह से किसान गन्ना जैसी नगदी फसल की खेती से दूर होते चले जा रहे हैं.
उन्होंने किसानों को नयी व आधुनिक तकनीक से कम खर्च में गन्ना की अधिक से अधिक खेती करके मुनाफा अजिर्त करने की अपील की. नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि किसान गन्ना जैसी नगदी फसल की बेहतर तरीके से उपज करके अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसान बड चीफ विधि द्वारा गन्ना की खेती करें. इस अवसर पर सर्च संस्था के एमडी कौशल शर्मा, योजना प्रबंधक मो मंसूर, किसान सीताराम मंडल, विजय मंडल, रविंद्र मंडल आदि मौजूद थे.