उन्होंने बताया कि परीक्षा में कुल 19540 नव साक्षरों में से 16906 ने परीक्षा में भाग लिया. उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा में 15 से अधिक आयु वर्ग के नव साक्षरों ने भाग लिया. प्रत्येक टोला सेवक को 20-20 की संख्या में नव साक्षरों को लाने की जबाबदेही दी गयी थी. कार्यक्रम पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि मंडल कारा में भी उक्त परीक्षा का आयोजन किया गया.
जिसमें 188 कैदियों ने भाग लिया. वहीं दूसरी ओर दौलतपुर पंचायत स्थित लोक शिक्षण केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय भजाैर में भी बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए एसआरजी सकलदीप पासवान ने बताया कि पूरे जमुई प्रखंड क्षेत्र में कुल 1540 नव साक्षरों ने इस परीक्षा हेतु अपना पंजीयन कराया था और प्रखंड स्थित सभी लोक शिक्षण केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम समन्वयक नंदकिशोर प्रसाद यादव, वरीय प्रेरक संतोष कुमार, केआरपी संजीव कुमार,कल्याणी मिश्र,टोला सेवक विशुनदेव मांझी,निरंजन मांझी,कृष्णा रजक,हरिहर रजक,अशर्फी मांझी आदि मौजूद थे. लक्ष्मीपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन दस लोक शिक्षण केंद्रों पर किया गया. जिसमें सैंकड़ों नव साक्षरों ने भाग लिया. इस अवसर पर दिनेश कुमार साह,युगल मांझी,अशोक मांझी,किशोर मांझी आदि मौजूद थे. गिद्धौर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के सभी लोक शिक्षण केंद्र पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में 827 नव साक्षरों ने भाग लिया. इस अवसर पर केआरपी बिनोद सिंह,प्रखंड साक्षरता समन्वयक रामनरेश यादव आदि मौजूद थे.