इसके अलावे अस्पताल में दवा आदि की व्यवस्था नहीं के बराबर है. मरीज को अधिकतर दवा बाजार से ही खरीदना पड़ता है. मौके पर रहे सिकंदरा प्रखंड अध्यक्ष खालीद बेग ने कहा कि अस्पताल में लाभुकों को जननी बाल सुरक्षा योजना सहित अन्य लाभ लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इसके अलावे इस अस्पताल में महिला चिकित्सक के नहीं रहने से भी क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.अलीगंज अस्पताल स्थित प्रसव कक्ष की जर्जर अवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह कक्ष कभी भी खतरे का गवाह बन सकता है.
कार्यक्रम के उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 14 सूत्री मांगो को लेकर एक ज्ञापन प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महेश प्रसाद को सौंपा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुधीर प्रसाद सिंह विरेन्द्र सिंह, उमेश यादव, भरत यादव, प्रमोद सिंह, पवन पासवान, परशुराम मांझी, विकास पासवान, दीलजान अंसारी के अलावे बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.