19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के विरुद्ध धरना

अलीगंज: प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लोक सभा महासचिव राजेश पासवान की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यक र्ताओं ने 14 सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम किया. मौके पर अपने संबोधन में श्री पासवान ने कहा कि अलीगंज प्रखंड की अबादी डेढ़ लाख है और इतने बड़े आबादी के लिए यहां […]

अलीगंज: प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लोक सभा महासचिव राजेश पासवान की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यक र्ताओं ने 14 सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम किया. मौके पर अपने संबोधन में श्री पासवान ने कहा कि अलीगंज प्रखंड की अबादी डेढ़ लाख है और इतने बड़े आबादी के लिए यहां मात्र चार चिकित्सक की व्यवस्था की गयी है. जो स्वास्थ्य सेवा के लिए खानापूर्ति ही साबित हो रहा है.

इसके अलावे अस्पताल में दवा आदि की व्यवस्था नहीं के बराबर है. मरीज को अधिकतर दवा बाजार से ही खरीदना पड़ता है. मौके पर रहे सिकंदरा प्रखंड अध्यक्ष खालीद बेग ने कहा कि अस्पताल में लाभुकों को जननी बाल सुरक्षा योजना सहित अन्य लाभ लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

इसके अलावे इस अस्पताल में महिला चिकित्सक के नहीं रहने से भी क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.अलीगंज अस्पताल स्थित प्रसव कक्ष की जर्जर अवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह कक्ष कभी भी खतरे का गवाह बन सकता है.

कार्यक्रम के उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 14 सूत्री मांगो को लेकर एक ज्ञापन प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महेश प्रसाद को सौंपा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुधीर प्रसाद सिंह विरेन्द्र सिंह, उमेश यादव, भरत यादव, प्रमोद सिंह, पवन पासवान, परशुराम मांझी, विकास पासवान, दीलजान अंसारी के अलावे बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें