12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर, जमीन व घर हड़पने का किया जा रहा प्रयास

जमुई: जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वरीय उप समाहर्ता रामनिरंजन चौधरी व निशिथ वर्मा द्वारा साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में गिद्धौर थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव के गोवर्धन रविदास ने आवेदन देकर गांव के ही बखाजी तुरी, बानी तुरी, बूड़न तुरी आदि के द्वारा जबरन जमीन और घर को हड़पने तथा घर […]

जमुई: जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वरीय उप समाहर्ता रामनिरंजन चौधरी व निशिथ वर्मा द्वारा साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में गिद्धौर थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव के गोवर्धन रविदास ने आवेदन देकर गांव के ही बखाजी तुरी, बानी तुरी, बूड़न तुरी आदि के द्वारा जबरन जमीन और घर को हड़पने तथा घर उजाड़कर भगा देने की बात कही.

भाटचक निवासी पवन कुमार व दौलतपुर निवासी रामनरेश मंडल तथा अमरथ निवासी मनोवर अंसारी ने ट्राई साईकिल हेतु आवेदन दिया.

तीनों विकलांग व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत ट्राई साईकिल उपलब्ध करवाया गया. जमुई प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 168 की सहायिका अंजू देवी ने सेविका रेखा देवी द्वारा र्दुव्‍यवहार करने व एक साल से मानदेय बंद करने की शिकायत की गयी. प्राप्त आवेदन को आवश्यक कार्रवाई हेतु सीडीपीओ को भेजा गया. नगर परिषद क्षेत्र के सतगामा निवासी जितेंद्र राम ने बिजली बिल में गड़बड़ी को लेकर आवेदन दिया. जिस पर सुनवाई करते हुए सहायक विद्युत अभियंता ने विपत्र में सुधार किया. बायपास रोड महिसौड़ी के मिथिलेश कुमार यादव ने जनता दरबार में आवेदन देकर उनके नाम से दो उपभोक्ता संख्या निर्गत कर गलत बिजली बिल निर्गत करने को लेकर आवेदन दिया. रंजीत कुमार एवं अन्य लोगों ने गृह रक्षक हेतु दो बार आवेदन करने के बाद भी शारीरिक जांच नहीं होने की शिकायत की.

बरहट थाना क्षेत्र के कटौना निवासी बंटी देवी ने कुष्ठ रोग से ग्रसित होने पर सरकारी सहायता की मांग को लेकर आवेदन दिया. वहीं सोनो प्रखंड अंतर्गत अगहरा निवासी मंटू प्रसाद यादव ने बताया कि दो माह पूर्व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सोनो से प्रखंड क्षेत्र के कुछ शिक्षकों के बाबत सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी गयी थी. जिसे अभी तक उपलब्ध नहीं करवाया गया है. जनता दरबार में 80 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 13 अंचलाधिकारी को,5 प्रखंड विकास पदाधिकारी को,5 जिला शिक्षा पदाधिकारी को,4 भूमि सुधार उप समाहर्ता को व शेष आवेदन अलग-अलग विभागों को निष्पादन हेतु भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें