जमुई: जदयू समाजवादी विचारधारा की पार्टी है. इसक ा सिद्धांत न्याय, विकास, सामसजिक समरसता, न्याय एवं बलिदान का है. वर्तमान समय में बिहार की राजनीति पद प्राप्ति के जिस होड़ की ओर मुड़ चुकी है. उससे समर्पित कार्यकर्ताओं में क्षोभ है. उक्त बातों की जानकारी जदयू कार्यकर्ताओं ने बैठक के दौरान कही. कार्यकर्ताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री हटाओ दूसरे को बैठाओ में पार्टी गिर गयी है. जिससे अन्य विकास के कार्य बाधित हुए हैं.
इसे हम सबों को गंभीरता से समझने की आवश्यकता है. आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक जमुई के आम लोगों ने समाजवादी विचारधारा के खंभे को मजबूती से स्थापित किया है. कुछ छुटभैये और राजनीति के नामित बिचौलिये कभी पार्टी के लिए एक मिनट काम तो नहीं करते हैं.
परंतु कुछ बोलने से बाज नहीं आते है. गरीबों को लूट कर अपना महल खड़ा करने का जिनका इतिहास रहा है वे लोग राजनीति में उर्वशी का रोल अदा कर रहे है तथा अपने को नेता साबित करने के लिए हाथ-पैर मार रहे है. उन्हें और उनकी हैसियत को माप दिया जायेगा. इसी राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए आगामी 16 फरवरी को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है. जिसमें जन प्रिय नेता नरेंद्र सिंह हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राज कुमार दास, प्रदेश महासचिव भारती कुमारी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुनीता कुमारी, पिंकी कुमारी वर्मा, प्रभा देवी, उदय चंद्र राम, शंकर ठाकुर, लाल सुरेश सिंह, लाल नरेश सिंह, बच्चन सिंह, पुनीत कुमार सिंह, बबनजीत सिंह, नरेश राम, शंकर ठाकुर, मिहिर कुमार सिंह, धीरेंद्र मांझी, मो. जरीफ, भरत राम, शंभू महतो समेत दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.