जमुई/खैरा : थाना क्षेत्र के पूर्णाखैरा निवासी सह जन वितरण प्रणाली विक्रेता हरि प्रकाश सिंह की अपराधियों ने गुरुवार की रात्रि अपहरण कर लिया. जानकारी के अनुसार जन वितरण प्रणाली विक्रेता हरि प्रकाश सिंह खैरा बाजार स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान बंद कर साइकिल से पूर्णाखैरा लौट रहे थे. इसी दौरान खैरा महादलित टोला के समीप पहले से घात लगाये सशस्त्र अपराधियों ने उन्हें हथियार का भय दिखा कर अगवा कर लिया. देर रात तक हरि प्रकाश सिंह के घर नहीं पहुंचने पर उनके परिजनों ने खोजबीन करना प्रारंभ कर दिया.
अपहृत के परिजनों द्वारा खोजबीन के दौरान खैरा महादलित टोला के समीप उनका चश्मा एवं एक कारतूस मिला तथा कुछ ही दूरी पर उनका साइकिल लगा हुआ था. परिजनों द्वारा घटना की सूचना खैरा थाना को दिया गया. सूचना पाकर मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष रामनाथ राय ने अपहृत के परिजनों से घटना की जानकारी लिया.
अपराधियों ने अपहृत हरिप्रकाश सिंह के मोबाइल से अपहृत के छोटे पुत्र रंजीत के मोबाइल पर फोन कर एक करोड़ रुपया फिरौती की मांग की.