12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिद्धू कोड़ा दस्ते का सक्रिय नक्सली अमृत भुल्ला गिरफ्तार

खैरा : पुलिस ने थाना क्षेत्र के परासी गांव से बिहार-झारखंड सीमावर्ती जोनल एरिया के पूर्व एरिया कमांडर तथा वरीय नक्सली सिद्धू कोड़ा के दस्ते के एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि पुलिस ने अमृत भुल्ला नामक नक्सली को गिरफ्तार किया है, जो सिद्दू कोड़ा दस्ते का सक्रिय […]

खैरा : पुलिस ने थाना क्षेत्र के परासी गांव से बिहार-झारखंड सीमावर्ती जोनल एरिया के पूर्व एरिया कमांडर तथा वरीय नक्सली सिद्धू कोड़ा के दस्ते के एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि पुलिस ने अमृत भुल्ला नामक नक्सली को गिरफ्तार किया है, जो सिद्दू कोड़ा दस्ते का सक्रिय सदस्य है.

उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि उक्त नक्सली अपने घर आया हुआ है. जिसके बाद परासी गांव में छापेमारी के लिए पुलिस जा रही थी. इसी दौरान जब हम गांव पहुंचने वाले थे तब रास्ते में एक 40 वर्षीय व्यक्ति आता दिखा. जब हमने उसे रुकने का इशारा किया तब वह हमें देखकर भागने लगा. जिसके बाद हम ने पीछा कर उसे गिरफ्तार किया.
पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम अमृत भुल्ला बताया है. उन्होंने यह भी बताया कि छानबीन के दौरान उक्त नक्सली के पास से एक लोड देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. उक्त नक्सली पर बिहार-झारखंड इलाके में हुई कई घटनाओं में उसकी संलिप्तता रही है. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें