झाझा : रेलवे खंड के किऊल-बंसीपुर एवं अन्य रेलवे हॉल्ट एवं स्टेशन से सटे गांव में जाकर झाझा के आरपीएफ अधिकारियों ने अवैध चैन पुलिंग के बारे में जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों, अभिभावकों, छात्र-छात्राओं एवं अन्य लोगों को कहा कि अवैध चेन पुलिंग से रेलवे परिचालन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. यदि हमलोग एक्सप्रेस ट्रेन को बिना वजह रोकते हैं तो किऊल से लेकर पूर्व में कोलकाता और पश्चिम में दिल्ली तक इसके परिचालन पर असर होता है. ऐसे में रेलवे को कई तरह की क्षति होती है.
Advertisement
सफर के दौरान परेशानी हो तो 182 पर करें तत्काल कॉल
झाझा : रेलवे खंड के किऊल-बंसीपुर एवं अन्य रेलवे हॉल्ट एवं स्टेशन से सटे गांव में जाकर झाझा के आरपीएफ अधिकारियों ने अवैध चैन पुलिंग के बारे में जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों, अभिभावकों, छात्र-छात्राओं एवं अन्य लोगों को कहा कि अवैध चेन पुलिंग से रेलवे परिचालन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. […]
उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं, अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा कि पढ़ने जाने के दौरान हमें वैसे रेलगाड़ियों का चुनाव करना है जो हमारे स्टेशन या ब्लॉक हट में रुके. उन्होंने कहा कि किऊल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को हमेशा सवारी गाड़ी का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अमूमन देखा जाता है कि किऊल से जो भी एक्सप्रेस/मेल ट्रेन खुलती है.
उस पर विद्यार्थी सवार हो जाते हैं और अपने-अपने हॉल्ट या स्टेशन पर आकर वह चेन पुलिंग करते हैं. ऐसे में लंबी दूरी की गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होती है. उन्होंने बताया कि इसके लिए हमसबों को सामूहिक प्रयास करनी होगी. तभी हमें सफलता मिलेगी. मौके पर आरपीएफ उपनिरीक्षक मुन्ना कुमार, नवल किशोर कुमार समेत कई आरपीएफ अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement