सोनो : एनएच 333 के सोनो-झाझा मार्ग पर पंचपहाड़ी का इलाका सड़क लुटेरों के लिए हमेशा से सेफ जोन रहा है. दशकों पहले जब खासकर रात्रि में यातायात का दबाव इस सड़क पर काफी कम था तब भी सड़क लूट को लेकर पंचपहाड़ी का क्षेत्र बदनाम था और जब अब इस सड़क पर रात्रि में भी सैकड़ों वाहन का परिचालन होता है और पंचपहाड़ी का इलाका अब सुनसान नहीं रहा तब भी सड़क लूट के लिए यह जगह लुटेरों का मनपसंद जगह बना हुआ है.
Advertisement
सड़क लुटेरों के लिए सेफ जोन रहा है पंचपहाड़ी का इलाका
सोनो : एनएच 333 के सोनो-झाझा मार्ग पर पंचपहाड़ी का इलाका सड़क लुटेरों के लिए हमेशा से सेफ जोन रहा है. दशकों पहले जब खासकर रात्रि में यातायात का दबाव इस सड़क पर काफी कम था तब भी सड़क लूट को लेकर पंचपहाड़ी का क्षेत्र बदनाम था और जब अब इस सड़क पर रात्रि में […]
सोनो से दो ढाई किलोमीटर दूर पंचपहाड़ी के समीप सड़क का मोड़ और लुटेरों के छिपने और भागने के लिए अनुकूल भौगोलिक स्थिति के कारण न सिर्फ सोनो थाना क्षेत्र के बल्कि झाझा व अन्य थाना क्षेत्र के लुटेरे भी इस जगह को लूट के लिए सेफ जोन समझते है. झाझा से चकाई तक के रास्ते में बटिया घाटी के बाद सर्वाधिक लूट की घटना इसी पंचपहाड़ी के समीप हुआ है.
पूर्व के समय में हुए लूट की घटना पर गौर किया जाय तो बड़े वाहनों से लेकर चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन तक यहां लूट के शिकार हो चुके हैं. लेकिन सर्वाधिक लूट बाइक सवार और टेम्पू सवार ही हुए हैं. ऐसा नहीं कि लूट के बाद पुलिस को लुटेरों को पकड़ने में सफलता नहीं मिला. कई अनुसंधान में पुलिस ने यहां पर सड़क लूट को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
जब पुलिस को सफलता मिली और लुटेरे पकड़े गए तब कुछ समय के लिए लूट की घटना अवश्य थम जाती है परंतु कुछ समय बाद पुनः कोई न कोई गिरोह पुनः इस इलाके में सक्रिय होमर वाहनों से लूट की घटना को अंजाम दे देते हैं. सोनो थाना द्वारा रात्रि में किये जाने वाले गश्ती के दौरान पंचपहाड़ी इलाके में विशेष सतर्कता बरता जाता है बावजूद इसके लुटेरे पुलिस को चुनौती देते हुए घटना को अंजाम देते हैं. बीते बुधवार को हुई लूट के बाद पुलिस लुटेरों को गिरफ्त में लेने के लिए जोरदार तरीके से प्रयास कर रही है.
लूटकांड की जांच के दौरान बाइक चोर गिरोह का खुलासा, कई बाइक बरामद
झाझा. झाझा नगर व प्रखंड क्षेत्र के कई भागों में लगातार हो रही बाइक चोरी का खुलासा करने का दावा पुलिस ने किया है. इस दौरान पुलिस ने कई बाइक व संदिग्ध को हिरासत में लिया है. संदेह के आधार पर हिरासत में लिये गये लोगों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की संध्या को झाझा-सोनो मुख्य सड़क के पचपहाड़ी मोड़ के पास सीएसपी संचालक से 10 लाख रुपये की लूट हुई थी.
इसके अनुसंधान के क्रम में पुलिस को बाइक चोरों के गिरोह का पता चला. और पुलिस कई बाइक को बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने संदेह के आधार पर कई लोगों को हिरासत में भी लिया है. उनसे लगातार पूछताछ हो रही है. पुलिस का दावा है कि झाझा नगर एवं प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी मामले में गिरोह के सरगना का पता चल गया है.
झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन की अगुवाई में पुलिस निरीक्षक सह झाझा थानाध्यक्ष दलजीत के अलावे सोनो थानाध्यक्ष राजेश कुमार के साथ अलग-अलग टीम बनाकर गुरुवार को कई जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान चोरी की कई बाइक बरामद हुई है. हालांकि पुलिस इस बारे में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. पुलिस का दावा है कि मामले में और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement