खैरा : थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गरही पंचायत के देवलाटांड़ में बीते मंगलवार को ताजिया अखाड़ा जुलूस के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसे लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस बाबत बीचकोरवा निवासी सद्दाम अंसारी ने अपने आवेदन में बताया कि मैं तथा साकिम मियां बीते मंगलवार देर शाम करीब 9:00 बजे गरही चौक पर खड़े थे. तभी देवलाटांड़ से ताजिया जुलूस लेकर आ रहे लोग हुड़दंग करते हुए चौक पर आए तथा हम लोगों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे.
ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में मारपीट
खैरा : थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गरही पंचायत के देवलाटांड़ में बीते मंगलवार को ताजिया अखाड़ा जुलूस के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसे लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस बाबत बीचकोरवा निवासी सद्दाम अंसारी ने अपने आवेदन में बताया कि मैं तथा साकिम मियां बीते मंगलवार देर शाम […]
जब हम लोगों ने ऐसा करने से मना किया था देवलाटांड़ अखाड़ा जुलुस के लाइसेंस धारी लुकमान मियां, मुबारक मियां, मुस्तकीम मियां, आबिद मियां सहित अन्य लोग हॉकी स्टिक और लाठी लेकर हम लोगों के साथ मारपीट करने लगा. जिसमें कई लोग घायल हो गये. उसने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है. पुलिस ने आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement