झाझा : नगर क्षेत्र के बालिका उच्चतर विद्यालय की छात्राओं ने फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर मंगलवार को एक जागरूकता रैली निकाली. रैली के दौरान छात्राओं ने नारे लगाकर फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर लोगों को जागरूक किया.
Advertisement
सामूहिक प्रयास से समाज होगा फाइलेरिया मुक्त
झाझा : नगर क्षेत्र के बालिका उच्चतर विद्यालय की छात्राओं ने फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर मंगलवार को एक जागरूकता रैली निकाली. रैली के दौरान छात्राओं ने नारे लगाकर फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर लोगों को जागरूक किया. रैली में साथ चल रहे फाइलेरिया उन्मूलन समिति के जिला समन्वयक प्रिंस कुमार ने बताया कि देश से फाइलेरिया […]
रैली में साथ चल रहे फाइलेरिया उन्मूलन समिति के जिला समन्वयक प्रिंस कुमार ने बताया कि देश से फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार पहल की जा रही है, उन्होंने बताया कि आम लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य इस तरह की रैली निकाली जा रही है. ताकि फाइलेरिया के बारे में लोग अधिक-से-अधिक जानकारी हासिल कर बचाव का उपाय कर सकें.
मौके पर उपस्थित बालिका उच्चतर विद्यालय के प्राचार्य भक्तिनाथ झा ने कहा कि आने वाले समय में समाज फाइलेरिया मुक्त हो, इसके लिए हम सबों को सामूहिक प्रयास करना होगा. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया की दवा का सेवन कर लोग इस रोग से बच जा सकते हैं. मौके पर शिक्षक संजय गुप्ता, सकलैन अंसारी, कारू यादव, अनंत कुमार, निखिल, अमृत यादव, सीता कुमारी, नीतू कुमारी समेत कई शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे.
मलेरिया-फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
गिद्धौर : प्रखंड स्थित महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं द्वारा मंगलवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर वरीय शिक्षक मंटून प्रसाद के नेतृत्व में जागरुकता रैली निकाली गयी. रैली के दौरान छात्र-छात्रा ने गिद्धौर बाजार होते हुए नारेबाजी कर मलेरिया एवं फाइलेरिया जैसे गंभीर बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक की.
छात्र नारेबाजी के दौरान कह रहे थे उक्त बीमारी को लेकर आशा दीदी से गोली खाएं, फाइलेरिया मुक्त देश बनायें. मौके पर विद्यालय की वरीय शिक्षिका पुष्पम कुमारी सिन्हा, शिक्षक कृष्णकांत झा, मंटून प्रसाद, जयकिशोर शर्मा, अजय यादव, सीमा कुमारी, ज्योति कुमारी, मनोज यादव, पवन कुमार, ललिता कुमारी के अलावे सैंकड़ों की संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement