जमुई : पड़ोसी जिले बांका के बेलहर में आपसी मुठभेड़ में मारा गया जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र हदहदिया गांव निवासी कुख्यात अपराधी परमेश्वर पंडित पर जिले के लक्ष्मीपुर सहित कई थानाें में मामला दर्ज है.
Advertisement
परमेश्वर पंडित पर थानों में दर्ज हैं कई मामले
जमुई : पड़ोसी जिले बांका के बेलहर में आपसी मुठभेड़ में मारा गया जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र हदहदिया गांव निवासी कुख्यात अपराधी परमेश्वर पंडित पर जिले के लक्ष्मीपुर सहित कई थानाें में मामला दर्ज है. जानकारी के अनुसार परमेश्वर पंडित पर लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 129/12 में आईपीसी की धारा 320/120 बी/ 34, कांड […]
जानकारी के अनुसार परमेश्वर पंडित पर लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 129/12 में आईपीसी की धारा 320/120 बी/ 34, कांड संख्या 223/16 मैं भारतीय दंड विधान की धारा 399/402 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) ए/126/35, थाना कांड संख्या 271/17 में भारतीय दंड विधान की धारा 457/382/452/34, थाना कांड संख्या 22/18 में भादवि की धारा 399/402/307/412/34, आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)ए/126/35, थाना कांड संख्या 128/18 में भादवि की धारा 395/397, थाना कांड संख्या 302/17 में भादवि की धारा 395/397/ 412 तथा थाना कांड संख्या 99/18 में भादवि की धारा 452/457/382/34 के तहत मामला दर्ज है.
इस बाबत पूछे जाने पर लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि उस पर कई आपराधिक मामला दर्ज है तथा कई मामलों में आरोप पत्र भी दायर किया जा चुका है.
उन्होंने बताया कि लक्ष्मीपुर थाना के अलावे उस पर जिले के कई अन्य थाना में मामला दर्ज है. बताते चलें कि लूट की घटना को अंजाम देने बांका के बेलहर पहुंचे लक्ष्मीपुर का कुख्यात परमेश्वर पंडित की मौत उसके ही साथियों की गोलियों से हो गयी. बेलहर पुलिस मामले की पूरी छानबीन कर रही है.
वहीं बताया यह भी जा रहा है कि परमेश्वर अपने साथियों के साथ लूट का माल बंटबारा कर रहा था, इस दौरान आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और उसके साथियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
घटना की सूचना पाते ही उसके लक्ष्मीपुर स्थित पैतृक आवास पर परिजन शोकाकुल थे. उसके परिजन शव लाने को लेकर बेलहर के लिए रवाना हो गये थे. समाचार भेजे जाने तक उसका शव गांव नहीं आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement