12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

सोनो : बुधवार की अहले सुबह झाझा-सोनो मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 333 ए झाझा-सोनो मुख्य सीमा मनीकुरा व भीठरा गांव के नजदीक सड़क दुर्घटना में एक महिला (65 वर्ष)की मौत हो गयी. महिला की पहचान मुंगेर जिला अंतर्गत धराहरा गांव के देवनंदन सिंह की पत्नी गुलाब देवी के रूप में हुई है. जबकि सड़क दुर्घटना में […]

सोनो : बुधवार की अहले सुबह झाझा-सोनो मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 333 ए झाझा-सोनो मुख्य सीमा मनीकुरा व भीठरा गांव के नजदीक सड़क दुर्घटना में एक महिला (65 वर्ष)की मौत हो गयी. महिला की पहचान मुंगेर जिला अंतर्गत धराहरा गांव के देवनंदन सिंह की पत्नी गुलाब देवी के रूप में हुई है.

जबकि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति दिवाकर सिंह भी मामूली रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, एसआइ अमरेंद्र कुमार सिंह, झाझा एसआइ बवन कुमार के अलावा कई पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए जमुई भेजा.
जानकारी के अनुसार मृतका अपने पुत्र दिवाकर सिंह के साथ सोनो थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में अपने एक संबंधी के यहां कुछ दिन पूर्व आये हुए थे. बुधवार की सुबह मृतका डुमरी बस स्टैंड में ऑटो पकड़ कर झाझा स्टेशन जा रही थी. जहां से ट्रेन पकड़कर अपने गांव धराहरा के लिए जाती. तभी उक्त स्थल पर ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हालांकि घटना के बाद टेंपो फरार हो गया.
जिसकी खोजबीन पुलिस लगातार कर रही है.घटना की खबर जैसे ही राजपुर गांव के संबंधी के घर पहुंची.वहां मातम छा गया.व जैसे -तैसे उक्त गांव के दर्जनों लोग घटना स्थल पर पहुंचकर घायल दिवाकर सिंह को अस्पताल पहुंचाया .इस दौरान लगभग तीन घंटे तक झाझा सोनो मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित रहा.हालांकि राजपुर गांव के ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए प्रशासन का सहयोग करते हुए दुर्घटना ग्रस्त ऑटो की खोजबीन पुलिस से करने की अपेक्षा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें