12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निपीड़ित परिवार से मिले जदयू नेता, दिया हरसंभव सहयोग का भरोसा

सोनो : जदयू के प्रदेश महासचिव जमुई निवासी शंभु शरण सिंह बुधवार को केवाली गांव पहुंचकर अग्निपीड़ित परिवार से मिले और उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. बीते मंगलवार को बाबूडीह पंचायत के केवाली गांव निवासी गोपाल ठाकुर के खपरैल घर में बिजली के सॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी. अगलगी की इस […]

सोनो : जदयू के प्रदेश महासचिव जमुई निवासी शंभु शरण सिंह बुधवार को केवाली गांव पहुंचकर अग्निपीड़ित परिवार से मिले और उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. बीते मंगलवार को बाबूडीह पंचायत के केवाली गांव निवासी गोपाल ठाकुर के खपरैल घर में बिजली के सॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी. अगलगी की इस घटना में घर में रखा आनाज, बिछावन, कपड़ा, कागजात, थोड़े बहुत रुपये व घर में रखा लगभग सारा सामान जल गया था.

ग्रामीणों व मौके पर आयी दमकल के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया जा सका था. गोपाल ठाकुर व परिवार सदस्यों पर बड़ी आफत आ जाने की सूचना पाकर जदयू नेता शंभु शरण सिंह केवाली पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले. उन्होंने एसडीओ से मोबाइल पर बात कर राहत सामग्री व मुआवजा देने का आग्रह किया.
सिंह ने बताया कि पीड़ित गोपाल द्वारा अंचलाधिकारी को दिये गये आवेदन के आलोक में सीआइ द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया था. सीआइ के रिपोर्ट पर सीओ द्वारा मुआवजा व अन्य सहयोग की प्रक्रिया किया जायेगा. उनके साथ पंसस प्रमोद दास, सरपंच प्रतिनिधि बृजनंदन सिंह, राहुल सिंह, रामनारायण सिंह व अन्य कई लोग थे. इन लोगों ने भी गोपाल को सांत्वना देते हुए सहायता का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें