झाझा : प्रखंड क्षेत्र के चांय गांव में श्रीश्री 108 महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भोजपुरी जगत की मशहूर गायिका देवी ने अपने सुरीली आवाज से भक्ति गीतों को लोगों को सुनाकर पूरा वातावरण भक्तिमय माहौल में तब्दील कर दिया.
Advertisement
महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ में सांस्कृतिक कार्यक्रम, देवी ने अपने गीतों से बांधा समां श्रोता पूरी रात लगाते रहे ठुमके
झाझा : प्रखंड क्षेत्र के चांय गांव में श्रीश्री 108 महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भोजपुरी जगत की मशहूर गायिका देवी ने अपने सुरीली आवाज से भक्ति गीतों को लोगों को सुनाकर पूरा वातावरण भक्तिमय माहौल में तब्दील कर दिया. लगभग एक माह से भोजपुरी गायिका के […]
लगभग एक माह से भोजपुरी गायिका के आगमन की खबर सुनतकर स्थानीय लोगों के अलावे दूर दराज के लोग कार्यक्रम की शुरुआत होने से पूर्व ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अपना स्थान ग्रहण कर लिया था.
कार्यक्रम की शुरुआत दुअरे पर खाड़ बाज पुजरिया, केवड़िया खेल ए माई से देवी ने अपनी गीतों के साथ की. जिसके बाद देवी ने अपनी भक्ति गीत निमिया के डाल मईया झुमेली हिडोलवा….,
कावार उठा के चलली देवघर नगरिया सहित छठ गीतो की प्रस्तुति लगा दिया. जिसपर श्रोता भी झूमने पर मजबूर हो गया. कार्यक्रम रात्रि के लगभग 11 बजे से शुरू हुआ. जिसके बाद सुबह तक चलते रहा. देवी के साथ अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किये. परंतु श्रोताओं की डिमांड कम होते नहीं दिखाई दे रहा था. जिसके बाद देवी ने अपनी चर्चित लोकगीतों को सुनाने का सिलसिला शुरू किया.
गायिका देवी के गीतों पर दर्शकों ने जमकर ठुमके भी लगाये. पूरा वातावरण भक्ति गीतों से ओत प्रोत रहा. वहीं बीच-बीच में बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिये देवी श्रोताओं को शांत माहौल बनाकर कार्यक्रम का आंनद लेने के लिये लोगों से अपील भी कर थे. कार्यक्रम में यज्ञ समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष मनोज सिंह, बिंदेश्वरी साह, शंभू रजक सहित बड़ी संख्या में पूजा कमेटी के सदस्य एवं महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement