जमुई : सदर थाना क्षेत्र के ढूंढो गांव में रविवार देर रात मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से गांव के ही तीन किशोर की मौत हो गयी. एक साथ तीन मौत से गांव भर के लोग स्तब्ध हो गये.
Advertisement
सड़क हादसे में तीन किशोरों की गयी जान, गांव में पसरा मातम
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के ढूंढो गांव में रविवार देर रात मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से गांव के ही तीन किशोर की मौत हो गयी. एक साथ तीन मौत से गांव भर के लोग स्तब्ध हो गये. जानकारी के अनुसार उक्त गांव ब्रजेश सिंह का 13 वर्षीय पुत्र उत्सव कुमार, बमबम सिंह का पुत्र […]
जानकारी के अनुसार उक्त गांव ब्रजेश सिंह का 13 वर्षीय पुत्र उत्सव कुमार, बमबम सिंह का पुत्र 14 वर्षीय माधव कुमार और गुनगुन सिंह का 15 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार दशहरा मेला देखने एक ही बाइक पर सवार होकर घर से निकला था. तभी अचानक गांव स्थित ठाकुरबाड़ी के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये.
आसपास के लोगों ने आनन-फानन में तीनों को सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने आवश्यक जांचोपरांत तीनों को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि माधव मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास किया था. एक साथ तीन किशोर की मौत से पूरा गांव सहित आसपास के लोग मातम में हैं. लोग मृत किशोराें के परिजन को सांत्वना देने का प्रयास कर रहे थे. अस्पताल प्रशासन ने तीनों शव को अंत्यपरीक्षण के उपरांत परिजन को सौंप दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement