जमुई : नगर क्षेत्र के महाराजगंज, थाना चौक, बोधमन तलाव, खैरा मोड़, महिसौड़ी चौक और वीर कुंवर सिंह चौक के समीप सड़क के दोनों और खाली पड़ी सरकारी जमीन पर नगर परिषद की ओर से लोहे का स्थायी बैरिकेडिंग लगायी जायेगी. जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार पासवान ने बताया कि लोगों को सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए सभी मुख्य मुख्य जगहों पर सड़क के दोनों ओर लोहे की स्थायी बैरिकेडिंग लगायी जायेगी और बीच बीच में खाली जगह छोड़ी जायेगी.
ताकि लोग एक जगह से दूसरी जगह जा सके. इस कार्य को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जायेगा. इसके लिए नगर प्रशासन के द्वारा अनवरत गति से प्रयास किया जा रहा है. इसमें किसी भी प्रकार कोताही नहीं बरती जायेगी. इसके लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है और इसे जल्द ही मूर्त रूप दे दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर परिषद का मुख्य उद्देश्य लोगों को जाम से निजात दिलाना और सही तरीके से आने जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करना. मौके पर उप मुख्य पार्षद राकेश कुमार के अलावे नगर परिषद के सभी कर्मी मौजूद थे.