19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 व 31 को बंद रहेंगे सभी बैंक विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मी रहेंगे हड़ताल पर

जमुई/झाझा : वेतन में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी के विरोध में आज और कल दो दिन देश के सभी सरकारी बैंकों के बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. इसमें कर्मचारी के साथ अधिकारी भी शामिल हैं. इसी कारण से मंगलवार को ही अधिकतर लोगों बैंकों का काम निबटा लिया. अगर आपने मंगलवार को बैंक से जुड़े […]

जमुई/झाझा : वेतन में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी के विरोध में आज और कल दो दिन देश के सभी सरकारी बैंकों के बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. इसमें कर्मचारी के साथ अधिकारी भी शामिल हैं. इसी कारण से मंगलवार को ही अधिकतर लोगों बैंकों का काम निबटा लिया. अगर आपने मंगलवार को बैंक से जुड़े अपने सारे काम नहीं निबटाए है. तो अगले दो दिन आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इन दो दिनों में एटीएम में भी पैसा नहीं डाला जाएगा. यानि जो एटीएम खाली होगा.

वह खाली ही रह जाएगा. 30 और 31 मई को बैंक बंद रहेंगे. इस दौरान एटीएम की भी सर्विस उपलब्ध नहीं होगी. सरकारी बैंकों के हजारों कर्मचारियों और अधिकारियों ने 30 व 31 मई को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान पहले से ही कर रखा है. इससे देशभर में बैंकिंग सर्विसेज बुरी तरह से प्रभावित रहेगी. इस हड़ताल से बिजनेस और इंडस्ट्री पर भी इसका बुरा असर पड़ने की आशंका है. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने स्वीकार किया है कि हड़ताल का असर बैंकिंग सेवाओं पर होगा.

बैंक यूनियनों ने इस हड़ताल का ऐलान वेतन में दो फीसदी की बढ़ोतरी के प्रस्ताव के विरोध में किया है. बैंक यूनियनों के मुताबिक इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) ने उनके वेतन में महज 2 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था. जिसे 5 मई को हुई आईबीए की बैठक में लाया गया था. इसमें 31 मार्च 2017 तक वेज बिल कॉस्ट में दो फीसदी के इजाफे का प्रावधान है. लेकिन बैंक यूनियन ने प्रस्ताव का विरोध किया है. इसी बात को लेकर दी दिन बैंक बंद रहेगा.

आंधी तूफान की चपेट में आ छोटी नौका डूबी, एक की मौत, दूसरा लापता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें