12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद सुनील का बनेगा स्मारक उनके बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी : सांसद

जमुई : सांसद चिराग पासवान ने रविवार को खैरा प्रखंड क्षेत्र के हरनी पंचायत के लंगड़ीटांड निवासी शहीद सुनील मुर्मू के समाधि स्थल पर पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित की. इस दौरान सांसद शहीद के परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में मेरा सहानुभूति आपके साथ है. सांसद श्री […]

जमुई : सांसद चिराग पासवान ने रविवार को खैरा प्रखंड क्षेत्र के हरनी पंचायत के लंगड़ीटांड निवासी शहीद सुनील मुर्मू के समाधि स्थल पर पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित की. इस दौरान सांसद शहीद के परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में मेरा सहानुभूति आपके साथ है.

सांसद श्री पासवान ने घोषणा करते हुए कहा कि देश की रक्षा करने में शहीद सुनील का बलिदान खाली नहीं जायेगी. उन्होंने कहा कि अपने वेतन से शहीद सुनील मुर्मू के नाम से एक भव्य स्मारक द्वार का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि शहीद मुर्मू के बच्चों के पढ़ाई की भी समुचित व्यवस्था की जायेगी. सांसद श्री पासवान ने ग्रामीणों के मांग पर कहा कि नदी पर पुल निर्माण को लेकर सरकार को पत्राचार किया जायेगा. उन्होंने इस दौरान बीते ठंड से काल के गाल में समाये परिजनों से मुलाकात कर चार-चार लाख रुपया सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया.
सांसद श्री पासवान ने कहा कि मैं दुख की इस घड़ी में शहीद सुनील मुर्मू के परिजनों के साथ हूं और मेरी ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा. लोगों से अपील करते हुए सांसद ने कहा कि सुनील मुर्मू के नाम से बनने वाले स्मारक द्वार में सभी लोग समुचित सहयोग प्रदान करें. क्योंकि उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना प्राण न्योछावर कर दिया. इसके उपरांत सांसद श्री पासवान पत्रकार पंकज श्रीवास्तव के घर पहुंच कर भी ढाढ़स बंधाया. जानकारी के अनुसार बीते एक सप्ताह पूर्व पत्रकार पंकज श्रीवास्तव के छोटे भाई का आकस्मिक निधन हो गया है.
मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान, सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह, पूर्व लोजपा जिलाध्यक्ष मो. मोतीउल्लाह, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रकाश कुमार भगत, युवा जिलाध्यक्ष राष्ट्रदीप सिंह, लोजपा प्रदेश महासचिव रविशंकर पासवान, छात्र जिलाध्यक्ष राहुल रंजन, प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी वर्मा, गौतम पासवान, शिवु सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण, बनारसी यादव, राहुल भवेश समेत दर्जनों राजग कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें