17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय से पहले बंद हो जाता है सदर अस्पताल का प्रसव पूर्व जांच केंद्र

इलाज कराने आयी महिलाओं की मानें तो अक्सर यह केंद्र समय से पूर्व ही बंद हो जाता है, जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है जमुई : सरकार द्वारा लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवा को लेकर कई अस्पताल की स्थापना की गयी है. अस्पताल की व्यवस्था सुचारु रूप से चले इसको लेकर सिविल सर्जन […]

इलाज कराने आयी महिलाओं की मानें तो अक्सर यह केंद्र समय से पूर्व ही बंद हो जाता है, जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है

जमुई : सरकार द्वारा लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवा को लेकर कई अस्पताल की स्थापना की गयी है. अस्पताल की व्यवस्था सुचारु रूप से चले इसको लेकर सिविल सर्जन सहित अन्य बड़े पदाधिकारी चिकित्सक, एएनएम सहित अन्य कर्मियों का पदस्थापन किया गया है. साथ ही अस्पताल में रोगी के हिसाब से पर्याप्त मात्रा में संसाधन व दवाई की भी व्यवस्था की गयी है.
ऐसे ही एक व्यवस्था में शामिल है सदर अस्पताल का प्रसव पूर्व जांच केंद्र, जहां क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव को लेकर योग्य चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी की मदद से नि:शुल्क जांच किया जा रहा है वहीं जांच के बाद आवश्यक सलाह व जरूरत के हिसाब से दवाई भी दी जा रही है, लेकिन जांच कराने आयी महिलाओं की माने तो अक्सर यह केंद्र समय से पूर्व ही बंद हो जाता है, जिससे हम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गर्भवती महिला राजमणि देवी, उर्मिला कुमारी, राखी कुमारी, नजमा परवीन, सुधा रानी, रागिनी कुमारी सहित दर्जनों महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता के द्वारा हमें जानकारी दी गयी थी
कि सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना नामक एक कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. जिसके तहत कम से कम गर्भवती महिलाओं को चार बार अस्पताल में जाकर जांच कराना होता है. उसने बताया कि इस योजना में सरकारी सहायता राशि देने की भी बात कही गयी, लेकिन यहां आने पर उक्त सारी बातें निरर्थक साबित हुई है. महिलाओं ने बताया कि हम लोग सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आये हैं. लेकिन यहां तो प्रसव पूर्व जांच केंद्र में ताला लगा है. महिलाओं का कहना था कि इसको लेकर जब उपस्थित कर्मी से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया. महिला के द्वारा अस्पताल के वरीय पदाधिकारी को भी इसकी शिकायत किया गया है.
कहते हैं अपर मुख्य िचकित्सा पदािधकारी
इस बाबत अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में प्रसव पूर्व जांच केंद्र का समय से पहले बंद होने की जानकारी मुझे नहीं है.
ऐसे एसीएमओ श्री ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं में सुरक्षित मातृत्व योजना सबसे प्रमुख है. इसी योजना को लेकर बीते बुधवार को प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल को पुरस्कार भी मिला था. उन्होंने बताया कि जानकारी के बाद ही अग्रेतर कार्रवाई संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें