सीओ ने नाविकों और उसके मालिकों को को 24 से 27 अक्तूबर तक गंगा नदी में नाव का परिचालन बंद रखने का सख्त निर्देश दिया है.
Advertisement
महापर्व छठ को लेकर गंगा में नाव परिचालन पर रोक
सीओ ने नाविकों और उसके मालिकों को को 24 से 27 अक्तूबर तक गंगा नदी में नाव का परिचालन बंद रखने का सख्त निर्देश दिया है. कुरसेला : छठ महापर्व पर गंगा नदी में नावों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. इस बाबत सीओ कुरसेला ने गंगा नदी में नाव चालन करने वाले नाविकों […]
कुरसेला : छठ महापर्व पर गंगा नदी में नावों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. इस बाबत सीओ कुरसेला ने गंगा नदी में नाव चालन करने वाले नाविकों और उसके मालिकों को को छठ महापर्व पर 24 से 27 अक्तूबर तक गंगा नदी में नाव का परिचालन बंद रखने का सख्त निर्देश दिया है. नाविकों और उसके मालिकों को यह सूचना पत्र निर्गत कर दिया गया है.
अंचल द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि उपरोक्त नाव परिचालन बंद रखने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के आलोक में दिया गया है. अंचल द्वारा जारी यह निर्देश खेरिया, तीनघरिया, कटरिया गंगा तटों से संचालित होने वाले नाविकों व उसके मालिकों को दिया गया है.
अंचल द्वारा गंगा घाट के नाविकों को नाव बंद रखने का निर्देश मिलने से स्थानीय और दियारा के लोगों ने परेशानी बढ़ने की बात कही है. बताया गया कि नाव का परिचालन बंद रहने से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ जायेगी. दियारा निवासियों की छठ पर्व पर कुरसेला के हाट बाजारों से पर्व पर सामाग्रियों की खरीददारी करने का आवगमन का साधन नहीं रहेगा. दियारा क्षेत्र का गंगा नदी पार के इलाके से संपर्क टूट जायेगा. दुध सहित अन्य सामानों की आपूर्ति दियारा क्षेत्र से होती है.
इलाके के कई गांवों का खेतीबारी और घर दियारा में हैं. छठ त्योहार पर दियारा और स्थानीय गांवों के लोगों को गंगा नदी पार करने की जरूरत बढ़ जाती है. दियारा में निवास करने वाले लोगों का छठ महापर्व पर संपर्क साधन टूटने से पर्व के उत्साह में कमी आयेगी. दूध की बड़ी आपूर्ति दियारा क्षेत्र से होती है. पर्व पर दूध का अधिक उपयोग होता है. इस स्थिति में क्षेत्र में दूध की आपूर्ति घटने के साथ दूसरी कठिनाई भी बढ़ेगी.
नाव परिचालन बंद होने की खबर से दियारा वासी चिंतित
चार दिनों तक गंगा नदी में नाव परिचालन बंद होने के खबर से दियारा सहित नदी के तटीय क्षेत्र के जनमानस की चिंता बढ़ गयी है. दियारा क्षेत्र में निवास करने वाले लोग सोमवार को नाव बंद होने के पूर्व गंगा नदी पार कर कुरसेला आकर पर्व सामग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं. दियारा से बाहर जाने वाले महिला-पुरुष समय पूर्व नदी पार कर रहे हैं.
स्थानीय नागरिकों का कहना था कि सरकारी स्तर से गंगा नदी पार करने के लिये आवश्यक निर्देश के साथ एक दो नावों को परिचालन करने का आदेश दिया जाना चाहिए था. जिससे छठ पर्व पर दियारा और नदी पार आसपास गांवों के लोग परेशानियों से बच सकते थे. लोगों में इस बात का भी आक्रोश है कि प्रशासन की ओर से किसी तरह की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. जिससे दियारा क्षेत्र के हजारों की आबादी को आवागमन की समस्या से चार दिनों तक जूझना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement