झाझा : थानाक्षेत्र के रजला गांव में मां काली का मंडप की छत उजाड़ने से मना करने पर दबंगों ने उसी गांव के एक व्यक्ति को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. इस बाबत पीड़ित होरील पंडित ने नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिये आवेदन में होरील पंडित ने बताया कि मैं अपनी जमीन पर बना मां भगवती की मंडप पर छत बना रहा था.
तभी हमारा गोतिया झोपड़ पंडित समेत आधा दर्जन लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया व मंडप पर दिया जाने वाला छत को उजाड़ने लगा.डर के मारे मैं घर चला आया. सभी लोग मेरे घर आकर गालियां देने लगा. जब ऐसा करने से मना किया, तो कुल्हाड़ी से मार कर मेरा सिर फोड़ दिया. जब मुझे मेरे भाई व मां बचाने आये,
तो उनलोंगों ने भाई व मां के साथ भी मारपीट की. ग्रामीणों के जुटने पर सभी भागने लगा. जाते- जाते वे लोग मां के हाथ का जेवर भी लेते गया और धमकी दी कि यदि थाना जाओगे तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना. इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार सहमा हुआ है. इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया गया है.