आस्था . पूर्णिमा व अंतिम साेमवारी को लेकर शिवालय में दिखा भक्तों का सैलाब
Advertisement
लाखों शिव भक्तों ने की पूजा-अर्चना
आस्था . पूर्णिमा व अंतिम साेमवारी को लेकर शिवालय में दिखा भक्तों का सैलाब श्रद्धालुओं ने स्नान कर अपने आसपास के शिव मंदिरों में अपने परिजनों के साथ पूजा-अर्चना कर कुशलता की कामना की. लोगों ने भगवान शिव पर बेल पत्र, नैवेद्य आदि अर्पित किया. जमुई : श्रावण मास के अंतिम सोमवारी को सभी शिवालयों […]
श्रद्धालुओं ने स्नान कर अपने आसपास के शिव मंदिरों में अपने परिजनों के साथ पूजा-अर्चना कर कुशलता की कामना की. लोगों ने भगवान शिव पर बेल पत्र, नैवेद्य आदि अर्पित किया.
जमुई : श्रावण मास के अंतिम सोमवारी को सभी शिवालयों में अहले सुबह से श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. श्रद्धालुओं ने स्नान कर अपने आसपास के शिव मंदिरों में अपने परिजनों के साथ पूजा अर्चना कर कुशलता की कामना किया. पूजा अर्चना के पश्चात श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों की कुशलता की कामना भी की. इस दौरान सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखा गया. भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर मंदिर समिति के सदस्यों के द्वारा मंदिरों में कतारबद्ध होकर पूजा अर्चना की व्यवस्था किया गया था. लोगों ने पूजा अर्चना के दौरान भगवान शिव को जल, अक्षत, बेलपत्र, आक व धतूरा का फूल और भांग भी अर्पित किया.
खैरा प्रतिनिधि के अनुसार श्रावणी पूर्णिमा तथा सावन की अंतिम सोमवारी के विशेष संयोग के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. प्रसिद्ध गिद्धेश्वर नाथ मंदिर, झिकुटिया महादेव मंदिर, रावणेश्वर नाथ मंदिर आदि शिवालयों में शिव भक्तों की काफी भीड़ देखी गई. लोगों ने भगवान शिव पर बेल पत्र, नैवेद्य आदि अर्पित किया. इस दौरान लोगों ने जलाभिषेक भी किया. पूरा इलाका हर-हर महादेव व बोल बम के जयघोष से गुंजायमान रहा.
मंदिरों में महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई. इस दिन कई लोगों ने उपवास भी रखा. लोगों ने भगवान की पूजा-अर्चना कर शांति व सुख-समृद्धि की कामना की. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. प्रखंड क्षेत्र के कागेश्वर स्थित कागनाथ शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का जत्था उमड़ पड़ा. सावन पूर्णिमा एवं सोमवारी एक ही दिन होने के कारण आस-पास के दर्जनों गांवो से बड़ी संख्या में लोगो ने जलार्पण किया.
ऐसी मान्यता है कि 120 साल पुराने इस मंदिर में स्थापित सभी 108 मूर्तियों पर जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. चंद्रमंडीह प्रतिनिधि के अनुसार पवित्र सावन माह के अंतीम सोमवारी में चकाई प्रखंड के दर्जनों शिव पार्वती मंदिर में भक्तों ने जाकर माथा टेका और पूजा अर्चना की़ प्रखंड के बासुकीटांड़, कर्णगढ़, माधोपुर, गोला चकाई, खास चकाई, रामचंद्रडीह, सरौन, नावाडीह, घाघरा, बेलबोना, फतेहपुरा, महेश्वरी आदि दर्जनों शिव पार्वती मंदिरों में नर और नारियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा और बारी-बारी से शिव के ज्योर्तिलिंग पर फुल-बेलपत्र जल एवं पार्वती मंदिर में जल और प्रसाद चढ़ाकर पुजा-अर्चना की गयी़
चकाई प्रतिनिधि के अनुसार सावन र्पुणिमा तथा सावन की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी तथा पूजा अर्चना एवं बाबा पर जलाभिषेक करने का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा़ इस पावन अवसर पर प्रखंड के गोला दुखिया बाबा शिवालय, सरौन, कानुनगो बंगाला, बटपार, करही, दुलमपुर, चकाई ब्लाक, महेश्वरी, बासुकीटांड़, माधोपुर, कर्णगढ़, बामदह, बस्बुटी सहित सभी शिव पार्वती मंदिरों में अहले सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ को जल, फूल, बेलपत्र चढ़ाकर पूरे मनोयोग के साथ पूजा अर्चना की़ वही प्रखंड़ का सबसे प्रसिद्ध शिवालय रामचन्द्रडीह में स्थानीय सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र अजय नदी से कांवर में जल भरकर हर हर महादेव का जयकार लगाते हुए जलाभिषेक किया़
इस सबंध में रामचन्द्रडीह शिव पार्वती मंदिर के पुजारी पंडित श्यामाचरण मिश्र ने बताया कि अजय नदी का उदगम स्थल चकाई ही पड़ता है तथा सरौन काली मंदिर स्थित बड़का आहर से इसके जल का स्त्रोत निकला है जो गंगा में जाकर मिला है. इालिए इस नदी को श्रद्घालु गंगा की तरह पवित्र मानते हुए सावन के प्रत्येक सोमवारी तथा पुर्णमासी के मौके पर कांवर में जल भरकर रामचन्द्रडीह शिवालय में चढ़ाते हैं. गिद्धौर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय गिद्धौर में श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर क्षेत्र के तमाम शिवालयों में शिव भक्तों की त्रिलोकी देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना को ले काफी भीड़ देखी गई.
इस श्रावण मास के अंतिम सोमवारी पर क्षेत्र के गिद्धौर स्थित अति प्राचीन बाबा बूढ़ा नाथ मंदिर, पंच मंदिर, बाबा विकटनाथ, रतनपुर शिवालय, गंगरा शिवालय, धोबघट शिव, केवाल शिव मंदिर, शिव मंदिर मौरा, शिवालय सेवा सहित सभी शिवालयों में क्षेत्र के हजारों महिला पुरुष शिव भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक कर अपने परिजनों के मंगल व सुखमय जीवन की कामना सहित क्षेत्र के खुशहाली एवं तरक्की की भी भगवान भोलेनाथ से कामना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement