17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरंग के परिवार को मिल रही धमकी

एक बच्चे को नक्सली संगठन में देने का फरमान सोनो : सुरंग यादव द्वारा आत्मसमर्पण किये जाने के बाद उसके परिजनों को नक्सलियों से धमकी मिल रही है. इस बात का खुलासा सुरंग की पत्नी कौशल्या देवी उर्फ घुघली देवी ने मंगलवार को बीडीओ पंकज कुमार के समक्ष किया. उसने सुरक्षा का हवाला देते हुए […]

एक बच्चे को नक्सली संगठन में देने का फरमान

सोनो : सुरंग यादव द्वारा आत्मसमर्पण किये जाने के बाद उसके परिजनों को नक्सलियों से धमकी मिल रही है. इस बात का खुलासा सुरंग की पत्नी कौशल्या देवी उर्फ घुघली देवी ने मंगलवार को बीडीओ पंकज कुमार के समक्ष किया. उसने सुरक्षा का हवाला देते हुए कही कि वह अब अपने घर रजौन के नावाआहार में रहना नहीं चाहती क्योंकि वहां वो और उसके परिवार सुरक्षित नहीं है. कौशल्या बताती है कि नक्सली पार्टी द्वारा किसी अन्य ग्रामीण के द्वारा यह कहवाया है कि पार्टी के आदमी उसे मार देंगे. वो कहती है कि सुरंग को तुमलोगों ने क्यों सरेंडर करायी और अगर सुरंग ने सरेंडर कर ही दिया तो उसके एक बच्चा को पार्टी में देना होगा.
नक्सली संगठन द्वारा उसे मिली इस धमकी भरे खबर से वो भयभीत है. उसका कहना है कि नावाआहार गांव जंगल के बिल्कुल समीप है जो पूरी तरह नक्सल प्रभावित है. ऐसे में उस गांव में रहने पर कभी भी वे लोग नक्सलियों के निशाने पर आ जायेंगे. वो बताती है कि अभी भी वो घर में कम ही रहती है. अक्सर वो अपने बच्चो के साथ इधर उधर रह लेती है. हलांकि उसने बताया कि पुलिस बल कभी कभी उधर आकर सुरक्षा इंतजाम को देख लेते है. लेकिन पुलिस कितने समय तक उन लोगों की निगरानी कर सकती है. उसने प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य किसी सुरक्षित जगह पर पुनर्वास की गुहार बीडीओ से लगाई है.
बीडीओ ने उसे आश्वासन दिया देते हुए कहा कि वे इस सन्दर्भ में अंचलाधिकारी से बात करेंगे व संभव हुआ तब सोनो में जमीन उपलब्ध करवाकर पुनर्वास की व्यवस्था भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत आवास की राशि दी गयी है. इसके अलावे पुनर्वास से संबंधित व स्वरोजगार से संबंधित तमाम सहायता दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें