सफलता. कांवरियों को लूटने की थी योजना
Advertisement
कट्टा-कारतूस संग दो अपराधी धराये
सफलता. कांवरियों को लूटने की थी योजना लक्ष्मीपुर : शुक्रवार की रात जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 के गंगटा जंगल में कांवरिया वाहन को लूटने की योजना बना रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष दुबे देवगुरु ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की गंगटा जंगल में कुछ अपराधी कांवरिया वाहन को लूटने […]
लक्ष्मीपुर : शुक्रवार की रात जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 के गंगटा जंगल में कांवरिया वाहन को लूटने की योजना बना रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष दुबे देवगुरु ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की गंगटा जंगल में कुछ अपराधी कांवरिया वाहन को लूटने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए पुलिस बल के साथ गंगटा जंगल में लक्ष्मीपुर सीमा के पास छापेमारी की गयी, तो कुछ लोगों को हलचल करते हुए देखा गया.
पुलिस जब उस ओर बढ़ी तो सभी भागने लगे. पुलिस ने पीछा करते हुए दो अपराधियों को दबोच लिया, जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर पांच अपराधी भाग निकले. पूछताछ के क्रम गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम कुंदन पासवान पिता स्व सिंघेश्वर पासवान, साकिन- छोटी चांदमारी, थाना- झाझा बताया. स्थायी पता मोहनगाछी, थाना-मोकामा, जिला पटना, बताया. दूसरे ने अपना नाम महेश साह पिता केदार साह, साकिन- नरियाना, थाना-खैरा, जिला जमुई बताया. तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक कट्टा व कारतूस बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि भागने वालाें में सत्येंद्र पासवान पिता सरयुग पासवान, साकिन ईटाबांध, थाना चंद्रदीप जिला जमुई, नीलू सिंह पिता शत्रुघ्न सिंह, साकिन डाढ़ा, थाना बरहट, जिला जमुई के अलावा तीन अज्ञात हैं.
उनका नाम इन दोनों को मालूम नहीं था. अपने स्वीकारोक्ति बयान में दोनों ने बताया कि हमलोग कांवरिया वाहन को लूटने के लिए जमा हुए थे. कुंदन पासवान झाझा थाने में अपहरण एवं लक्ष्मीपुर थाने में डकैती के प्रयास में जेल जा चुका है. महेश साह ने झारखंड के गिरिडीह में हुए एक अपहरण कांड में शामिल होने की बात बतायी है. गिरफ्तार दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement