चकाई : थाना की पुलिस द्वारा गुरुवार को चकाई मोड़ पर चलाये गये वाहन जांच अभियान के दौरान लगातार तीसरे दिन एक टबेरा वाहन से भारी मात्रा में देसी मसालेदार शराब बरामद की है़ थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि चकाई मोड़ पर चलाये जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान देवघर की ओर से आ रही एक तबेरा लक्जरी कार नंबर बीआर ओ एक पी ए 5676 को जब पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किये जाने पर चालक गाडी लेकर तेजी से जमुई की ओर भागने लगा.
तभी पुलिस पीछा कर उक्त वाहन को पेट्रोल पंप स्थित बाबा झुमराज होटल के समीप रोक कर तलाशी ली. उस गाडी के पिछली सीट के नीचे पड़े बोरा में 200 एमएल का देसी मसालेदार शराब का 1200 सौ पांच पाउच शराब पाया गया़ इस दौरान पुलिस वाहन में सवार पटना सिटी निवासी मोहम्मद औरंगजेब और बीरू कुमार युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है़ थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने बताया लगातार तीसरे दिन भी चकाई मोड़ से भारी मात्रा में शराब जब्त की गयी है. जांच अभियान में मेरे अलावे अवर निरीक्षक रामबाबु राम, रोहित गुप्ता, सुरेश सिंह, राकेश कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक नुनुवा टुडु, अनिल मिश्रा के अलावे बीएमपी जवान मौजूद थे़