सोनो : मंगलवार की रात्रि अमरावतीधाम स्थित पंचपहड़ी पर लगा जमावड़ा नक्सलियों का नहीं था. थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि अब तक के अनुशंधान में यह बात स्पष्ट हो गया है कि फाड़ पर जमा हुए लोग नक्सली नहीं थे. हलांकि उन्होंने यह बताने से परहेज कर गये कि आखिर तीन से चार दर्जन लोगो की भीड़ किस प्रकार की थी व राय्त्री में क्यों थी.उन्होंने बताया कि करवाई के दौरान बरामद तीनो मोटरसाईकिल के मालिक की पहचान कर ली गयी है.
उक्त लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.सूत्र की माने तो मंगलवार की रात्रि फाड़ पर जुटी भीड़ एक धार्मिक कार्य का हिस्सा था. सूत्र की मानें तो किसी अनुष्ठान व गुनी ओझा से संबंधित कार्य हेतु उस जगह पर लोगो की भीड़ जुटी थी. बुधवार को दिन भर सशंकित ग्रामीणों के लिए यह अपुष्ट खबर भी राहत देने वाली है. दरअसल पंचपहड़ी पर बड़ी संख्या में लोगो के जमावड़े की सूचना पर पुलिस,एसटीएफ व सीआरपीएफ द्वारा नक्सली बैठक मानकर संयुक्त कार्रवाई की गयी थी. हलांकि कारवाई से पूर्व ही पुलिस आते देख लोग भाग गये थे. जबकि मौके से ग्रामीणों के तीन बैक को पुलिस ने बरामद कर थाना लाया था.