12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways अमृत भारत स्टेशन योजना की जल्द करेगा शुरुआत, यात्रियों को नए साल में मिलेगी ये सुविधा

Indian Railways ने "अमृत भारत स्टेशन योजना" नाम से स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नयी नीति तैयार की है. यह दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना है. संरक्षण के अनुसार दीर्घकालिक मास्टर प्लान तैयार करने और मास्टर प्लान के तत्वों के कार्यान्वयन पर आधारित है.

Indian Railways ने “अमृत भारत स्टेशन योजना” नाम से स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नयी नीति तैयार की है. यह दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना है. संरक्षण के अनुसार दीर्घकालिक मास्टर प्लान तैयार करने और मास्टर प्लान के तत्वों के कार्यान्वयन पर आधारित है. इसका उद्देश्य स्टेशनों के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं (एमइए) सहित सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विभिन्न चरणों में मास्टर प्लान का कार्यान्वयन करना है. लंबी अवधि के समय में स्टेशन पर रूफ प्लाजा और शहर के केंद्रों के निर्माण का लक्ष्य है.

चयनित स्टेशनों के लिए व्यापक कार्यक्षेत्र की परिकल्पना

इस योजना में लागत प्रभावी सुधार, विस्तृत, अच्छी तरह से प्रकाशित सौंदर्यपूर्ण रूप से आकर्षक प्रवेश द्वार बरामदे का प्रावधान की परिकल्पना की गयी है. इस योजना का उद्देश्य बेकार/पुरानी इमारतों को लागत प्रभावी तरीके से स्थानांतरित करना है, ताकि भविष्य में विकास सुचारु रूप से किया जा सके.

एक स्टेशन पर ओएसओपी के लिए न्यूनतम दो स्टाॅलों का होगा प्रावधान

इस योजना के तहत विभिन्न ग्रेड/प्रकार के प्रतीक्षालय को क्लब करने का प्रयास किया जायेगा. अच्छा कैफेटेरिया या खुदरा सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा. प्रतीक्षालय में उपयुक्त निचले स्तर के विभाजन किये जा सकते हैं. एक स्टेशन एक उत्पाद के लिए न्यूनतम दो स्टाॅलों का प्रावधान किया जायेगा. कार्यकारी लाउंज और छोटी व्यावसायिक बैठकों के लिए स्थान भी बनाये जाएंगे.

स्थानीय निकाय से ली जायेगी मदद

सेकंड एंट्री स्टेशन बिल्डिंग और सर्कुलेटिंग एरिया को स्टेशन की जरूरत के हिसाब से बेहतर बनाया जायेगा. जहां भी वर्तमान में द्वितीय प्रवेश भवन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, वहां सर्कुलेटिंग एरिया के लिए जगह सुनियोजित की जायेगी. स्थानीय निकायों के साथ संपर्क स्थापित किया जायेगा. सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म (760-840 मिलीमीटर) प्रदान किये जायेंगे. प्लेटफार्मों की लंबाई आमतौर पर 600 मीटर की होगी. स्टेशन अपने उपयोगकर्ताओं को मुफ्त वाइफाइ की सुविधा प्रदान करे. मास्टर प्लान में 5-जी टावरों के लिए उपयुक्त स्थान दे.

कार्यालयों पर उपलब्ध फर्नीचर की भी होगी समीक्षा

प्रतीक्षालय, प्लेटफाॅर्म, विश्राम कक्ष, कार्यालयों पर उपलब्ध फर्नीचर की समीक्षा की जायेगी. रेलवे स्टेशनों के लिए उपयुक्त अधिक आरामदायक और टिकाऊ फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिए योजना बनायी जायेगी. चरणबद्ध तरीके से बहु-डिजाइन फर्नीचर को समाप्त करने की योजना बनायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें