12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में सुपरवाइजर ने की आगनबाड़ी सेविका से मारपीट, रिश्वत नहीं देने पर हुई झड़प

बाल विकास परियोजना कार्यालय में सोमवार को बाल विकास परियोजना की एलएस लीला कुमारी ने सेविका रमा कुमारी के साथ रिश्वत की राशि नहीं देने पर मारपीट की.

भगवानपुर (बेगूसराय). बाल विकास परियोजना कार्यालय में सोमवार को बाल विकास परियोजना की एलएस लीला कुमारी ने सेविका रमा कुमारी के साथ रिश्वत की राशि नहीं देने पर मारपीट की.

इस सम्बंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत संजात आंगनबाड़ी सेविका संख्या 125 की रमा कुमारी ने बताया कि मैं बाल विकास परियोजना कार्यालय आयी तो सुपरवाइजर लीला कुमारी ने मुझे बुलाया और बोली कि भाउचर लायी हैं.

इसपर जब मैंने कहा कि नहीं लायी हूं तो उसी पर लीला कुमारी ने कहा कि रुपये लायी हो. मैंने कहा कि नहीं लायी हूं. इसी बात को लेकर हमारे साथ मारपीट वो मारपीट करने लगी. जब पिटाई से मेरी स्थिति बिगड़ने लगी तो आंगनबाड़ी सेविका ने मुझे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया है.

वहीं आगनबाड़ी सेविका वीना कुमारी ने कहा कि सीडीपीओ 2500 रुपये मासिक मांग करती है और सुपरवाइजर लीला कुमारी 3 हजार की मांग करती है. आज इसी बात पर आगनबाड़ी सेविकाओं ने विरोध जतायर है.

लीला कुमारी सुपरवाइजर पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए सेविकाओं ने कहा कि अगर हमारी मांग पर विचार नहीं हुआ तो हम लोग आंदोलन करेंगे. इस सम्बंध में सीडीपीओ अर्चना कुमारी ने कहा कि मुझे मामले की जानकारी नहीं है. मैं कार्यालय में नहीं हूँ. मामले की जानकारी लेकर समाधान निकालने का प्रयास करूंगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें