23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरात जा रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा काेहराम

महुआ थाना क्षेत्र के फतहपुर पकड़ी गांव के समीप रविवार की रात सामने से आ रही वाहन की रोशनी से अनियंत्रित होकर गिरने से बारात जा रहे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव निवासी महेश राम के 19 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार और दूसरा रामप्रीत राय के पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के फतहपुर पकड़ी गांव के समीप रविवार की रात सामने से आ रही वाहन की रोशनी से अनियंत्रित होकर गिरने से बारात जा रहे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव निवासी महेश राम के 19 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार और दूसरा रामप्रीत राय के पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.

जानकारी के अनुसार रविवार की रात विक्रम कुमार अपने साथी संजीत कुमार के साथ बाइक से बारात जा रहा था. उसी दौरान महुआ थाना क्षेत्र के फतहपुर पकड़ी गांव में शिव मंदिर के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन की लाइट की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में लगे अलान के बांस से टकरा गयी. इस घटना में बाइक चला रहे विक्रम की घटना स्थिल पर ही मौत हो गयी. वहीं उसका साथी संजीत गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टर की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. वहीं विक्रम की शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. सोमवार को इलाज के दौरान संजीत की भी मौत हो गयी. दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें