23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच पर मौत बनकर आया कंटेनर, 108 जवानों से भरी बसों में मारी टक्कर, तीन की मौत से मची चीख-पुकार

रविवार का दिन बिहार पुलिस के लिए काला दिन साबित हुआ. चुनाव ड्यूटी में जा रही बिहार पुलिस के जवानों से भरी बस में कंटेनर ट्रक ने टक्कर मार दी. सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के पास एनएच-27 पर हुए हादसे के बाद तीन जवानों की मौत से चीख-पुकार मच गयी.

सिधवलिया/ गोपालगंज. रविवार का दिन बिहार पुलिस के लिए काला दिन साबित हुआ. चुनाव ड्यूटी में जा रही बिहार पुलिस के जवानों से भरी बस में कंटेनर ट्रक ने टक्कर मार दी. सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा मोड़ के पास एनएच-27 पर हुए हादसे के बाद तीन जवानों की मौत से चीख-पुकार मच गयी. जवानों के लिए मौत बनकर आये कंटेनर ट्रक ने 108 पुलिसकर्मियों से भरी बसों में टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीछे वाली बस में कंटेनर ने टक्कर मारी. इसके बाद तीनों बसें एक-एक कर आपस में टकरा गयीं. बसों के बीच में सड़क पर खड़े तीन जवान दब गये. इन जवानों को रेस्क्यू कर निकालने में वक्त लग गया, जिससे अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गयी. वहीं, 33 की संख्या में पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. इनमें 10 लोगों को सदर अस्पताल में लाया गया, जहां से तीन पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है. वहीं, अन्य पुलिसकर्मियों को शाम होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. मृतक जवानों में बगहा का पवन कुमार महत, पूर्णिया के अशोक कुमार उराव और अरवल के दिग्विजय कुमार शामिल हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ प्रांजल, सदर एसडीपीओ-2 अभय कुमार रंजन, हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, प्रशिक्षु डीएसपी पूजा प्रसाद, सिधवलिया थानाध्यक्ष हरेराम कुमार सहित महम्मदपुर, बैकुंठपुर, बरौली तथा मांझा के थानाध्यक्ष पहुंच गये और बचाव कार्य में जुट गये. घायलों को स्थानीय लोगों के साथ अस्पताल पहुंचाया गया. घायल जवान छपरा के सुधीर कुमार, नवादा की निभा कुमारी, आरा की प्रतिमा कुमारी, रोहतास के मंजूर आलम, सीतामढ़ी की सानिया, देवरिया के अजय कुमार यादव, भोजपुर के विजेंद्र सिंह, पटना की पूनम कुमारी, मुजफ्फरपुर की आशा कुमारी, मोतिहारी की सावित्री, गोपालगंज पुलिस लाइन के विवेकानंद मंडल, रीना कुमारी, आर्यन भारती, चद्रमनी, रविकांत तथा कमलेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इन जवानों को इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर झंझवा में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें