29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंटी रैबीज इंजेक्शन के लिए ली रिश्वत

पीड़ित की शिकायत पर सीएस ने की छापेमारी बरामद हुआ रिश्वत का 600 रुपये नकद, जांच शुरू सीएस ने तत्काल प्रभाव से शुरू की कार्रवाई गोपालगंज : सदर अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन के लिए 20 रुपये रिश्वत लेना स्वास्थ्यकर्मी को महंगा पड़ गया. पीड़ित की शिकायत पर सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने […]

पीड़ित की शिकायत पर सीएस ने की छापेमारी

बरामद हुआ रिश्वत का 600 रुपये नकद, जांच शुरू
सीएस ने तत्काल प्रभाव से शुरू की कार्रवाई
गोपालगंज : सदर अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन के लिए 20 रुपये रिश्वत लेना स्वास्थ्यकर्मी को महंगा पड़ गया. पीड़ित की शिकायत पर सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने छापेमारी की. इस दौरान कर्मी के पास से एक डिब्बा बरामद किया गया जिसमें रिश्वत की राशि 600 रुपये बरामद हुई. इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच खुद सीएस कर रहे हैं. सिविल सर्जन की इस कार्रवाई से सदर अस्पताल में हड़कंप मच गया है. गुरुवार को कुचायकोट थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव के रहनेवाले पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र बैठा सदर अस्पताल में एंटी रैबीज लेने पहुंचे. अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी रमेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने 20 रुपये की मांग कर दी.
सत्येंद्र बैठा ने देने से इनकार किया, तो उन्हें इंजेक्शन देने से मना कर दिया. थक-हार कर सत्येंद्र बैठा ने अपने दोस्त मनोज राम से 20 रुपये लेकर रामेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव को दिया तब उन्हें सूई मिली. सत्येंद्र बैठा वहां मौजूद पीड़ित लोगों के दर्द जिनके पास पैसे नहीं थे उन्हें सूई नहीं मिलते देख इस रिश्वत का विरोध करने सिविल सर्जन के पास पहुंच गये. सिविल सर्जन ने सत्येंद्र बैठा के आवेदन को लेकर तत्काल इंजेक्शन देनेवाले काउंटर पर छापेमारी की, जहां लोगों से 20-20 रुपये लेकर एक डिब्बा में रखा गया था. मौके पर से 600 रुपये बरामद किये गये हैं. सिविल सर्जन ने राशि को जब्त कर लिया और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी.
तीन सौ रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए थे बाबू
सदर अस्पताल में हेल्थ सर्टिफिकेट जारी करने के लिए तीन सौ रुपया प्रत्येक आवेदक से सरेआम रिश्वत लिया जा रहा था. इसकी शिकायत पर मार्च, 2011 में तत्कालीन डीएम पंकज कुमार पाल ने एसडीओ रहे राजीव रंजन को एसडीपीओ संजय कुमार के साथ छापेमारी करने का निर्देश दिया, तब लगभग 36 हजार रकम के साथ जितेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को रंगे हाथ गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मुजफ्फरपुर जेल भेज दिया गया था. बाद में निगरानी जांच में उन पर विभागीय कार्रवाई हुई.
क्या कहते हैं सीएस
पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र बैठा की शिकायत पर काउंटर पर छापेमारी की गयी, जहां से रामेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव के पास से 600 रुपये बरामद किये गये हैं. इस मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होते ही आरोपित कर्मी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जायेगी.
डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा, सीएस, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें